For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कैथल में 94 लाख से बने रेडक्रास भवन का उद्घाटन

08:39 AM Oct 23, 2024 IST
कैथल में 94 लाख से बने रेडक्रास भवन का उद्घाटन
कैथल रेडक्रास के नये भवन का उद्घाटन करते डीसी विवेक भारती व डा. मुकेश अग्रवाल। -हप्र
Advertisement

कैथल, 22 अक्तूबर (हप्र)
डीसी डा. विवेक भारती ने कहा कि मानवता की सेवा ही सच्ची सेवा होती है और रेडक्रॉस इसे बखूबी निभा रहा है। देश व प्रदेश के साथ साथ विदेशों में भी रेडक्रॉस द्वारा मानवता के हित में अच्छे कार्य किये जा रहे हैं। बात चाहे जरूरतमंदों के लिए रक्तदान शिविर लगाने की हो या दिव्यांगजनों को उपकरण उपलब्ध करवाने की हो, रेडक्रॉस सोसाइटी समाजसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर जरूरतमंद लोगों तक लाभ पहुंचाया जा रहा है। डीसी डा. विवेक भारती मंगलवार को भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी राज्य शाखा के महासचिव डा. मुकेश अग्रवाल के साथ करनाल रोड स्थित मत्स्य विभाग के नजदीक बने नये भवन का उद्घाटन करने के दौरान संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने रेडक्रास से जुड़े लोगों को बधाई दी और कहा कि नया भवन बनने से रेडक्रास द्वारा की जाने वाली गतिविधियां और अधिक प्रभावी रूप से आयोजित की जा सकेंगी। 94 लाख रुपये से एक एकड़ में बने रेडक्रास भवन में फर्स्टएड की ट्रेनिंग, नशा मुक्ति जागरूकता शिविर, रक्तदान शिविर व अन्य कार्यों में सुविधा होगी। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सामाजिक गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लें।
भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी राज्य शाखा के महासचिव डा. मुकेश अग्रवाल ने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा रक्तदान शिविरों, आपदा के समय में मदद, कृत्रिम अंगों का वितरण आदि मानव कल्याण के कार्य किये जा रहे हैं। सोसाइटी द्वारा हजारों बच्चों को फर्स्ट एड की ट्रेनिंग दी जा चुकी है। इस मौके पर रेडक्रॉस सचिव रामजी लाल, सिविल सर्जन डा. रेणु चावला, पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता नारायण दत्त, मत्स्य अधिकारी सुरेश नैन, अमतेन्द्र, गोपाल कृष्ण, श्याम बंसल, अशोक भारती, सतपाल गुप्ता, लाजपत राय, टेक चन्द्र वर्मा, सुरेन्द्र गर्ग, धर्मपाल शास्त्री, रूप लाल गंभीर, दीपक कुमार दलाल, नरेन्द्र जिन्दल, रामपाल, पवन कुमार आदि मौजूद रहे।

Advertisement

सुनील ने 37वीं बार किया रक्तदान

इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रूप में रक्तदान किया। शिविर में उपायुक्त के चालक सुनील शर्मा ने 37वीं बार रक्तदान किया जबकि गनमैन विनोद ने भी शिविर में रक्तदान किया। डीसी डा. भारती ने रक्तदाताओं को शपथ दिलवाई कि वे अपना रक्त नियमित रूप से दान करेंगे। इस अवसर पर रक्तदाताओं को सम्मानित भी किया गया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement