मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र सिंह जून के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ

10:24 AM Sep 10, 2024 IST
बहादुरगढ़ में सोमवार को कार्यालय शुभारंभ के अवसर पर कार्यकर्ताओं के साथ हवन में आहुति डालते कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र सिंह जून। -निस

बहादुरगढ़, 9 सितंबर (निस)
बहादुरगढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक राजेंद्र सिंह जून के चुनावी कार्यालय का सोमवार को शुभारंभ हुआ। दिल्ली रोहतक रोड पर नाहरा नाहरी मोड़ स्थित लाला रामकवार धर्मशाला में बनाए गए कांग्रेस पार्टी के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ हवन यज्ञ करके किया गया। हवन यज्ञ में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र सिंह जून सहित हलके के सभी गांवों व शहर के वार्डो से पहुंचे जनप्रतिनिधियों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं व हलका वासियों ने आहुति डालकर विधायक राजेंद्र सिंह जून को जीत का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर मौजूद कार्यकर्ताओं व हलका वासियों को संबोधित करते हुए राजेंद्र सिंह जून ने कहा कि आने वाली 5 अक्टूबर को 70 सीटें जीतकर कांग्रेस पार्टी दो तिहाई बहुमत से प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है और भावी मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा फिर प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि भाजपा ने अपने 10 वर्ष के शासनकाल में बेरोजगारी और महंगाई को बढ़ाने का कार्य किया है। गरीब व कमेरा वर्ग को राशन की लाइन में लगाकर खड़ा किया है। भाजपा के शासन में गरीब और गरीब हुआ है इसलिए ऐसी जनविरोधी सरकार को बाहर का रास्ता दिखाना होगा। राजेंद्र सिंह जून ने कहा कि बहादुरगढ़ विधानसभा सहित पूरे हरियाणा की जनता 5 अक्टूबर को अपनी वोट की ताकत से अहंकारी व महंगाई की जनक भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने का संकल्प ले चुकी है और 8 अक्तूबर को जब चुनाव का परिणाम आएगा तब जनता जनार्दन के आशीर्वाद से भाजपा सत्ता से बाहर होगी और हरियाणा में कांग्रेस पार्टी को सरकार बनाने का जनादेश मिलेगा।

Advertisement

Advertisement