इन्द्री में 4 करोड़ 50 लाख से बने सामुदायिक केन्द्र का उद्घाटन
गुंजन कैहरबा/निस
इन्द्री, 28 अक्तूबर
हलका विधायक एवं चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने दूसरी बार विधायक बनने पर हलके की जनता को 4 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से लगभग 5 हजार स्केयर फुट में बने सामुदायिक केन्द्र का उद्घाटन कर सौगात दी।
इस सामुदायिक केन्द्र के बनने से लोगों को शादी समारोह आदि कार्यक्रम करने में काफी सुविधा होगी।
उन्होंने नगरपालिका के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वे समय-समय पर सामुदायिक केन्द्र का निरीक्षण करते रहें।
विधायक ने गांव जनेसरों में लाखों रुपये की लागत से बनने वाली फिरनी का भी शिलान्यास किया। कश्यप ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में बनी सरकार में दूसरी बार विधायक बनने पर उन्हें जनता की सेवा करने का अवसर मिला है। मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों एवं विधायकों को निर्देश दिए कि वे अपने हलकों में अधिक से अधिक विकास कार्यों को प्राथमिकता से करवाएं और जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं, उनका जल्द से जल्द उद्घाटन कर जनता को समर्पित करें।
विधानसभा अध्यक्ष कल्याण को दी बधाई
विधायक रामकुमार कश्यप ने नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण को बधाई दी और कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा जिला अधिकारियों की बैठक ली गई व जिला में होने वाले विकास कार्यों को लेकर आगामी रणनीति बनाई गई। उन्होंने इन्द्री खंड के अधिकारियों को भी अपना कार्य पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम सुरेन्द्र पाल, नगरपालिका सचिव धर्मबीर, नगरपालिका की पूर्व चेयरपर्सन शिवानी गोयल, भाजपा मंडलाध्यक्ष अमित खेड़ा, अमनदीप सिंह विर्क, साहब सिंह राणा, रमन उड़ाना, सूरज बिड़लान, पवन कबीरपंथी, मुकेश रानी तुसंगो व पूर्व सरपंच रमेश सैनी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इन्द्री में करोड़ों के होंगे विकास कार्य
विधायक रामकुमार कश्यप ने बताया कि आगामी दिनों में इन्द्री में करोड़ों की रूपये की लागत से विकास कार्य पूर्ण करवाए जाएंगे, जिनमें एक करोड़ रुपये की लागत से शहीदी चौक से अनाज मंडी तक की सड़क का सौन्दर्यीकरण, एक करोड़ रुपये की लागत से अनाज मंडी के पिछले गेट से विश्वकर्मा चौक तक स्ट्रीट लाइटें व पोल्स, एक करोड़ रुपये की लागत से रामगढ़ छानो में सड़क, ड्रेन व खंबों पर स्ट्रीट लाइटें, 75 लाख रुपये की लागत से कृषि विभाग की जमीन की चारदीवारी, एक करोड़ रुपये की लागत से बैंक एस्केप पर ब्लॉक रोड, 30 लाख रुपये की लागत से नगरपालिका भवन में नयी लाइब्रेरी तथा एक करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से रामगढ़ छानों में सामुदायिक केन्द्र का निर्माण किया जाएगा।