विशेष सत्र में कटारूचक्क, विधायक माणुके के मुद्दों पर घिर सकती है सरकार
मोहाली/चंडीगढ़,18 जून (निस)
पंजाब विधानसभा का दो दिवसीय सत्र हंगामेदार हो सकता है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने विधायकों के साथ मंत्रणा करके सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की रणनीति बना ली है। इस सत्र के दौरान कांग्रेस द्वारा सत्तारूढ़ आप सरकार को प्रदेश की कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर घेरा जाएगा। प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर सरकार से जवाब मांगा जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा सत्र शुरू होने से पहले ही ऑपरेशन लोटस का मुद्दा उठा चुके हैं। पिछले साल आम आदमी पार्टी की सरकार ने भाजपा पर पंजाब में ऑपरेशन लोटस चलाने का आरोप लगाते हुए कहा था कि आप के विधायकों को 25-25 करोड़ का लालच देकर समर्थन मांगा जा रहा है। प्रताप बाजवा ने विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवा को पत्र लिखकर एक्शन टेकन रिपोर्ट सदन में पेश करने की मांग की है।
बाजवा के अनुसार इस मुद्दे पर भाजपा पर कई तरह के आरोप लगाए गए थे लेकिन पंजाब के लोग हकीकत को जानना चाहते हैं।
इस सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैहरा विधायक माणुके के कोठी विवाद को उठाएंगे। एक एनआरआई महिला के मकान पर कथित कब्जे को लेकर निशाने पर आई आप विधायक से सवाल किए जा रहे हैं। पंजाब के कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारूचक्क प्रकरण को दबाने के मुद्दे पर भी कांग्रेस द्वारा आप सरकार की घेराबंदी की जाएगी।