प्रथम चरण में एक हजार गांव में खोलेंगे महिला सांस्कृतिक केंद्र, ई पुस्तकालय
सोनीपत, 2 नवंबर (हप्र)
कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि उन्होंने पंचायत विभाग का रिव्यू किया है, जिसमें तय किया है कि प्रदेश के गांवों में महिला सांस्कृतिक केंद्र खोलेंगे, जिसमें महिलाएं एक स्थान पर बैठकर भजन कीर्तन कर सकें। प्रथम चरण में एक हजार गांवों को शामिल किया जाएगा।
इसके अलावा सरकार एक हजार गांवों में ई- पुस्तकालय खोलने जा रही है जिसका युवाओं को फायदा मिलेगा। मंत्री कृष्ण लाल पंवार शनिवार को गोहाना रोड बाईपास स्थित भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा के कार्यालय पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में तीसरी बार मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनी है। भाजपा ने अपने मेनिफेस्टो में जो वादे किए हैं, उन्हें 100 फीसदी पूरा करेंगे। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष अपने नेता तक नहीं चुन पा रहे है। चार दिशाओं में चार अलग-अलग नेता हैं। कांग्रेस पार्टी टूट चुकी है जिस प्रकार गुजरात में 25 साल से लगातार भाजपा की सरकार रही है।
प्रदेश में अब डबल इंजन की सरकार है, आगे तीन इंजन की सरकार बनेगी और 25 साल तक भाजपा की सरकार रहेगी।
कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि हमने प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं के खाते में 2100 रुपये भेजने का वादा किया है, निश्चित तौर पर पैसा भेजने का काम करेंगे। दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण पर उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार एनजीटी की गाइडलाइन के अनुसार कार्य कर रही है। पानीपत रिफाइनरी में रोजाना एक लाख लीटर एथनॉल तैयार किया जा रहा है, जिसमें किसानों की पराली खरीदी जा रही है। पत्रकारवार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा व वरिष्ठ नेता आजाद नेहरा मौजूद रहे।