For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

परामर्श सत्र में विद्यार्थियों को दिलायी बेहतर समाज बनाने की शपथ

10:54 AM Nov 08, 2024 IST
परामर्श सत्र में विद्यार्थियों को दिलायी बेहतर समाज बनाने की शपथ
रेवाड़ी के राज इंटरनेशनल स्कूल में बृहस्पतिवार को आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते विद्यार्थी व स्कूल स्टाफ। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 7 नवंबर (हप्र)
शहर के राज इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिये एक विशेष प्रेरणादायक परामर्श सत्र का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को यह अवगत कराना था कि कन्या भ्रूण हत्या, दहेज, बाल शोषण जैसी कुरीतियों ने मानवाधिकार, वैज्ञानिक तकनीक के उपयोग और दुरुपयोग की नैतिकता और लैंगिक भेदभाव के मुद्दों को जन्म दिया है। समाज में जिस बदलाव की सबसे ज्यादा जरूरत है, वो है लोगों के मन में सुरक्षा का भाव आना। इसकी शुरुआत घर से होती हैं। सत्र में मुख्य अतिथि जुवेनाइल कोर्ट मेंबर डा. अनिता यादव और शैलेंद्र ने विद्यार्थियों को बेहतर समाज बनाने की शपथ भी दिलाई। स्कूल चेयरमैन राजेंदर सैनी, निदेशक नवीन सैनी, जितेंद्र सैनी व हेमंत सैनी और प्राचार्य कुलदीप जांगिड़ ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement