मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शिविर में स्वयंसेवकों को कर्म के सिद्धांत से सफलता का मूलमंत्र बताया

09:58 AM Jan 09, 2024 IST
कैथल स्थित पबनावा में आयोजित शिविर में भाग ले रहे अतिथि। -हप्र

कैथल, 8 जनवरी (हप्र)
बाबू अनन्त राम जनता महाविद्यालय कौल की राष्ट्रीय सेवा योजना (इकाई) द्वारा गांव पबनावा में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डा. ऋषिपाल एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सोनिया रानी की देखरेख में आयोजित किया गया। इस सात दिवसीय शिविर के चौथे दिवस स्वयंसेवकों ने योगाभ्यास से कार्यक्रम का शुभारंभ किया और विद्यालय परिसर में सफ़ाई अभियान चलाकर श्रमदान किया। प्रात: कालीन सत्र के मुख्य वक्ता डॉ. कुशलपाल प्राचार्य इंदिरा गांधी नेशनल कालेज लाडवा कुरुक्षेत्र रहे। व्यक्तित्व विकास और नैतिक मूल्य विषय पर चर्चा करते स्वयंसेवकों को कर्म के सिद्धांत से सफलता का मूलमंत्र बताया। उन्होंने आगे बताया कि ज्ञान, गुण, ऊर्जा, परिश्रम और समय के सदुपयोग के द्वारा आप अपने संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास कर सकते हो। इंदिरा गांधी नेशनल कालेज से ही डॉ. राजेश कुमार, एसोसिएट प्रो. अंग्रेज़ी विभाग और डॉ. रूपेश गौड़, पुस्तकालयाध्यक्ष ने भी स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने वर्तमान में डिजिटल उपकरणों के सदुपयोग के बारे में भी विद्यार्थियों को प्रेरित किया। डॉ. सोनिया ने मुख्यातिथि को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल ने सभी स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं देते हुए डॉ. कुशलपाल के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज हमें संकल्प लेना है कि हम सभी अच्छे नागरिक बनकर समाज व देश की सेवा करेंगे व समाज में व्याप्त विभिन्न विकृतियों के प्रति जागरूक अभियान चलाकर अच्छे स्वयंसेवक होने का परिचय देंगे। सायंकालीन सत्र में डॉ. मेजर सिंह खैरा, पूर्व प्राचार्य, गुरुनानक खालसा कॉलेज, करनाल से पधारे। इस अवसर पर महाविद्यालय के टीचिंग और नान-टीचिंग सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement