मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

‘भाजपा सरकार में आमजन पोर्टलों से, युवा बेरोजगारी से रहा परेशान’

10:23 AM Sep 10, 2024 IST

भिवानी, 9 सितंबर (हप्र)
युवा कांग्रेस नेता डॉ. रितु फरटिया ने कहा कि भाजपा सरकार समस्याओं की सरकार है, जिसने में आमजन को राहत पहुंचाने की बजाए उनकी समस्याएं दोगुनी करने का काम किया है तथा आमजन की समस्याओं को बढ़ाने में भाजपा सरकार की पोर्टल पॉलिसी है। रितु फरटिया आज हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत गांव गुरेरा में जनसंपर्क अभियान के तहत ग्रामीणों को संबोधित कर रही थीं। जनसभा में ग्रामीणों ने उन्हें पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया।
उन्होंने दावा किया कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनते ही पहली कलम से सभी पोर्टलों को बंद किया जाएगा, ताकि आमजन राहत की सांस ले सकें। उन्होंने कहा कि यदि 10 वर्ष पहले का समय याद किया जाए तो कांग्रेस शासनकाल में किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी सहित सभी वर्ग खुश थे, क्योंकि कांग्रेस सरकार आमजन के हित की सोचकर नीतियां लागू करती थी। लेकिन आज देखा जाए तो किसान, कर्मचारी, मजदूर, व्यापारी सडक़ों पर युवा बेरोजगारी की मार झेलते हुए खाली बैठा है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो विभिन्न विभागों में लाखों पद रिक्त पड़े है, वहीं दूसरी तरफ स्थायी भर्ती के लिए तरस रहे हैं। यही नहीं भाजपा सरकार ने युवा के विरोध में कार्य करते हुए उच्चतर शिक्षा प्राप्त युवाओं को भी कौशल रोजगार निगम के तहत 10-15 हजार रूपये मासिक वेतन पर रोजगार दिया जा रहा है, जो कि उनकी शिक्षा व भविष्य से भद्दा मजाक है। डॉ. रितु फरटिया ने कहा कि भाजपा सरकार ने अग्निवीर के नाम पर युवाओं से मजाक किया है, उनके भविष्य से खिलवाड़ किया है। उधर महंगाई की मार से प्रत्येक जन विशेष कर गृहणियां परेशान हैं, बेरोजगारी बढ़ने के चलते प्रदेश में अपराध बढ़े हैं। यही नहीं आज हरियाणा देश भर में बेराजगारी व अपराध में नंबर वन पर आ चुका है, जो कि कांग्रेस शासनकाल में प्रति व्यक्ति आय व रोजगार के मामले में नंबर वन था। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में बदलाव की बयार बह रही है तथा जनता कांग्रेस की सरकार बनाना चाहती है। प्रदेश की जनता इस बार प्रदेश में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनाएगी।

Advertisement

Advertisement