भाजपा की सरकार में बिना खर्ची, बिना पर्ची के युवाओं को दी नौकरियां : कमलेश ढांडा
कलायत, 30 सितंबर (निस)
पूर्व राज्य मंत्री एवं कलायत से भाजपा प्रत्याशी कमलेश ढांडा ने सोमवार को उपमंडल के गांव बड़सीकरी, तितरम, रोहेड़ा आदि गांवों का दौरा कर जन सभाओं का संबोधित किया व कलायत कलायत अनाजमंडी, कश्यप समाज बस्ती, अहीर समाज बस्ती, सैंसी समाज, राजपूत समाज, प्रजापत समाज, सैन समाज बस्ती में डोर टू डोर कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। गांव बालू में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी कमलेश ढांडा ने कहा कि पूर्व में रही इनेलो व कांग्रेस की सरकारों में नौकरियों में भारी भ्रष्टाचार होता था लेकिन भाजपा की सरकार में बिना खर्ची बिना पर्ची के युवाओं को नौकरियां दी गई और कलायत विधानसभा क्षेत्र में तीन सरकारी कॉलेज बनाने का कार्य भी भाजपा सरकार में हुआ है। उन्होंने कहा कि सर्व वर्ग हितैषी भाजपा सरकार ने किसानों, महिलाओं, युवा वर्ग के हितों में काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में बुजुर्गों की पेंशन, आयुष्मान कार्ड घर बैठे बनवाए तथा गरीब परिवारों को मुफ्त रोडवेज यात्रा की सुविधा दी है और गैस सिलेंडर की कीमतें कम करके महिलाओं को राहत पहुंचाई है। भारत को विकसित करने के लिए भाजपा की डबल इंजन सरकार ने पिछले दस साल में देश व प्रदेश में नॉन स्टॉप विकास कार्य करवाए जो देश के विकसित होने तक निरंतर जारी रहेंगे। भाजपा प्रत्याशी ढांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में देश व प्रदेश में रिकार्ड विकास कार्य हुए जो तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने के बाद आगे भी जारी रहेंगे।