सुखबीर बादल मामले में जत्थेदार ने सिख विद्वानों की 6 को बैठक बुलाई
07:35 AM Nov 04, 2024 IST
Advertisement
संगरूर (निस)
Advertisement
श्री अकाल तख्त साहब से तन्खाहिया घोषित किए शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए 6 नवंबर को जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब ज्ञानी रघबीर सिंह द्वारा सिख विद्वानों, बुद्धिजीवियों और वरिष्ठ सिख पत्रकारों की एक सभा बुलाई गई है। जानकार सूत्रों के अनुसार इस बैठक में पूर्व जत्थेदार प्रोफेसर मंजीत सिंह, पूर्व उपकुलपति डॉ. जसपाल सिंह, डॉ. इंद्रजीत सिंह गोगोआनी, डॉ. अमरजीत सिंह और भाई हरसिमरन सिंह श्री आनंदपुर साहिब सहित लगभग 20 सिख विद्वानों और पत्रकारों के भाग लेने की संभावना है। इस बैठक में पिछले दिनों तन्खाहिया घोषित किए गए सुखबीर सिंह बादल और अन्य सांप्रदायिक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
Advertisement
Advertisement