‘एक दशक में बेटियों के प्रति क्रांतिकारी बदलाव आया’
नारनौल, 22 जनवरी (निस)
सरकार की प्रतिबद्धता व आमजन की सहभागिता से पिछले एक दशक में बेटियों के प्रति समाज में क्रांतिकारी बदलाव आया है। ये बात डीसी डॉ़ विवेक भारती ने आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के 10 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही।
महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ़ विवेक भारती ने कहा कि पानीपत के ऐतिहासिक मैदान से आज ही के दिन 10 वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री ने बालिकाओं को शिक्षा और उनके सपनों को पूरा करने के अवसर प्रदान करने का आह्वान किया था। उन्होंने कहा कि 10 वर्ष पूर्व जिला महेंद्रगढ़ का लिंगानुपात 778 था, जो आज बढ़कर 904 हो गया है। इसे बराबर करने के लिए अभी भी हमें कड़ी मेहनत करनी होगी। कार्यक्रम के दौरान विज्ञान भवन नई दिल्ली से भी मंत्रालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी संतोष चौहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी संगीता यादव, प्रिंसिपल पूर्ण प्रभा तथा घनश्याम दास शर्मा मौजूद रहे।
..याणी सी उम्र में ना ब्हाईयो रै, बेटियां नै खूब पढ़ाईयो रै...
नारनौल। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से राजकीय पीजी कॉलेज में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के 10 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में छोटी-छोटी बच्चियों ने जब हरियाणवी वेशभूषा में याणी सी उम्र में ना ब्हाईयो रै, बेटियां नै खूब पढ़ाईयो रै गीत सुनाया तो दर्शक झूम उठे। विभाग की आंगनबाड़ी वर्करों ने भी हरियाणवी लोकगीत के जरिए बेटियों को पढ़ाने का आह्वान किया। इसके अलावा विभाग की ओर से राजकीय पीजी कॉलेज में भी कार्यक्रम किया गया।