For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हिसार जिले में 654 ने घर से किया मतदान

10:14 AM Sep 28, 2024 IST
हिसार जिले में 654 ने घर से किया मतदान
हिसार में शुक्रवार को घर से मतदान करते देश के पहले अर्जुन अवार्डी पहलवान उदयचंद। -हप्र
Advertisement

हिसार, 27 सितंबर (हप्र)
बुजुर्गों व दिव्यांग मतदाताओं के लिए शुरू हुई घर से मतदान प्रक्रिया के तहत जिले में 1173 मतदाताओं में से 654 मतदाताओं ने मतदान किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं व 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान करने की सुविधा का विकल्प चुनने का अवसर दिया गया था। इन दोनों कैटेगरी के मतदाताओं को फॉर्म 12 डी भरना था।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता के लिए पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही हैं। जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में 22 टीमें घर-घर जाकर मतदान प्रक्रिया पूरी कर रही हैं।
पोस्टल बैलेट नोडल अधिकारी राजेश खोथ ने बताया कि घर से मतदान प्रक्रिया के पहले दिन 26 सितंबर को आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 213 मतदाताओं में से 126, उकलाना विधानसभा क्षेत्र में 235 में से 130, नारनौंद विधानसभा क्षेत्र में 90 में से 60, हांसी विधानसभा क्षेत्र के 161 मतदाताओं मे से 94, बरवाला विधानसभा क्षेत्र में 106 मतदाताओं में से 48, हिसार विधानसभा क्षेत्र में 72 में से 53, नलवा विधानसभा क्षेत्र में 296 मतदाताओं में से 143, व पूरे जिले में 1173 मतदाताओं में से 654 मतदाताओं ने घर से मतदान किया हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement