For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

चार दिन में 12 इमिग्रेशन कंपनियों के लाइसेंस बंद

08:27 AM Jul 12, 2024 IST
चार दिन में 12 इमिग्रेशन कंपनियों के लाइसेंस बंद
Advertisement

मोहाली, 11 जुलाई (हप्र)
लाइसेंस बनवाया...दफ्तर खोला और उसके बाद गायब। मोहाली में इमिग्रेशन कंपनियों का यही हाल हो चुका है। मोहाली जिला प्रशासन द्वारा रद किए गए ज्यादातर लाइसेंस के मामले में तहसीलदार की जांच ही कह रही है कि इमिग्रेशन कंपनियों के कार्यालय बंद पाए गए हैं। इतना ही नहीं, कई जगह तो बोर्ड ही गायब मिला। यही नहीं, जिन कंपनियों के लाइसेंस रद किए गए उसमें से किसी भी कंपनी ने अपनी त्रैमासिक रिपोर्ट तक समिट नहीं की। जिसमें ग्राहकों का ब्यौरा देना अनिवार्य है। कुछ गंभीर मामलों में प्रशासन द्वारा इमिग्रेशन कंपनियों के मामलों को पुलिस को भी रेफर कर दिया गया है। चार दिन में 12 इमिग्रेशन कंपनियों के लाइसेंस रद कर दिए हैं । बृहस्पतिवार को फिर तीन इमिग्रेशन कंपनियों के लाइसेंस रद किए गए। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट विराज श्यामकरन तिडके ने डिवाइन इमिग्रेशन सर्विसेज फर्म, मेसर्स वन वर्ल्ड एजुकेशन फर्म, फोनिक्स आईईएलटीएस अकादमी का लाइसेंस रद कर दिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×