मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पहले चरण में 6 हजार तालाबों का सुधारीकरण : पंवार

07:30 AM Nov 22, 2024 IST
गोहाना में बृहस्पतिवार को पत्रकारों से बातचीत करते विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार।-हप्र

गोहाना (सोनीपत), 21 नवंबर (हप्र)
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रदेश में 19 हजार तालाबों में पहले चरण में 6 हजार तालाबों का सुधारीकरण होगा। तालाबों की रिटेनिंग वाल बनाने के अलावा उनके साथ पगडंडी बनाकर पौधे भी लगाए जाएंगे। दूषित पानी निकालकर तालाबों को साफ करवाया जाएगा। इसके साथ में अब गांवों तेजी से विकास का पहिया घूमेगा और फिरनियों को पक्का करवाकर लाइटें भी लगाई जाएंगी। पंवार बृहस्पतिवार को गोहाना में भाजपा नेता विकास जैन के यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गांवों में काफी तालाबों की हालत ठीक नहीं है। तालाबों में दूषित पानी भर जाने से परेशानी बढ़ गई है।
जल संचय और भूजल स्तर में सुधार लाने को ध्यान में रखकर तालाबों का सुधारीकरण करवाया जाएगा। दूषित पानी निकालकर तालाबों का जीर्णाेद्धार करवाया जाएगा। इसके बाद उनमें साफ पानी भी भरवाया जाएगा। ग्रामीणों तालाबों के साथ घूमने की जगह मिल सके, इसके लिए पगडंडी तैयार करवाकर पौधे भी लगाए जाएंगे। जहां पर जगह उपलब्ध होगी वहां पार्क भी तैयार होंगे। पंवार ने कहा कि गांवों में नयी पीढ़ी को पढ़ने का बेहतर प्लेटफॉर्म मिले, इसको ध्यान में रखकर एक हजार गांवों में ई-लाइब्रेरी बनाई जाएंगी। एक हजार गांवों में ही फिरनी को पक्का करवाकर वहां लाइटें भी लगवाई जाएंगी। इतने ही गांवों में महिला संस्कृति केंद्र भी खोले जाएंगे।

Advertisement

Advertisement