लघु उद्योग भारती के एक्जीक्यूटिव मेंबर्स की अहम बैठक
फरीदाबाद, 12 नवंबर (हप्र)
लघु उद्योग भारती बल्लभगढ़ के एक्जीक्यूटिव मेंबर्स की विशेष बैठक बुलायी गई। उसमें प्रधान अशोक चौधरी एवं मुख्य सचिव श्रीकांत ने सभी मेंबरों को संबोधित किया। इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य एव हरियाणा के प्रभारी अरुण बजाज भी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य अपने क्षेत्र में सदस्यों की संख्या बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया ताकि इस यूनिट का और विस्तार हो इसके लिए कम से कम 50 नये सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। इस काम के लिए सभी गई 31 दिसंबर तक का समय में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया।
इस बैठक में हरियाणा में होने वाले क्षेत्रीय उद्यमी सम्मेलन कार्यक्रम की जानकारी दी गई। बैठक में क्षेत्रीय विषयों जैसे बिजली, सड़क, व्यवस्थापक अधिकारियों से समय-समय पर संपर्क करने के लिए भी चर्चा हुई है। सभी सदस्यों के लिए कुछ विशेष सुविधाएं व्यवस्थित करने की चर्चा भी हुई। इकाई प्रधान द्वारा सभी को आश्वस्त किया गया कि तय विषयों पर समय से कार्य किया जाएगा। सभी से भविष्य में इसी तरह सहयोग की अपील की गई, ताकि संगठन की एकता सभी को महसूस हो।