मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

ठगी के आरोपी इमिग्रेशन कंपनी के मालिक गिरफ्तार, एक करोड़ से अधिक रूपये बरामद

09:20 AM Sep 09, 2024 IST

संगरूर, 8 सितंबर (निस)
ठगी का शिकार धूरी इलाके के एक जोड़े ने टंकी पर चढ़कर एक इमिग्रेशन कंपनी मालिकों के खिलाफ प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने इमिग्रेशन कंपनी मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने इमिग्रेशन कंपनी के दोनों मालिकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1.07 करोड़ रुपये बरामद किये। आरोपियों की पहचान ग्लोबल वे इमिग्रेशन के मालिक अमित मल्होत्रा ​​और वीनू मल्होत्रा ​​के रूप में हुई है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। एडीसीपी लुधियाना शुभम अग्रवाल ने बताया कि कुछ दिन पहले राज्य के अलग-अलग इलाकों में पीड़ितों ने वैश्विक तरीके से हो रहे आप्रवासन के खिलाफ प्रदर्शन किया था। जानकारी के मुताबिक ये लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठगी करते थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने कई लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के दौरान आरोपियों के पास से 1 करोड़ 7 लाख रुपये नकद भी बरामद किये गये हैं।

Advertisement

Advertisement