For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सात और हवाई अड्डों पर आव्रजन मंजूरी कार्यक्रम शीघ्र

07:37 AM Sep 19, 2024 IST
सात और हवाई अड्डों पर आव्रजन मंजूरी कार्यक्रम शीघ्र
Advertisement

नयी दिल्ली, 18 सितंबर (एजेंसी)
पूर्व-सत्यापित भारतीय नागरिकों और ओसीआई (ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया) कार्डधारकों के लिए आव्रजन प्रक्रिया तेज करने के वास्ते एक विशेष कार्यक्रम जल्द ही मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और देश के चार अन्य प्रमुख हवाई अड्डों पर शुरू किया जायेगा। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। ‘फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन-ट्रस्टेड ट्रेवलर प्रोगाम’ (एफटीआई-टीटीपी) की शुरुआत पहली बार 22 जून को दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर की गई थी। अब तक 18,400 लोगों (भारतीय और ओसीआई कार्ड धारक) ने इस सेवा के लिए अपना पंजीकरण कराया है।
अधिकारी ने कहा कि सात और प्रमुख हवाई अड्डों मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोचीन और अहमदाबाद में एफटीआई-टीटीपी शुरू करने के लिए काम प्रगति पर है। इस कार्यक्रम के तहत तेजी से आव्रजन मंजूरी सुनिश्चित की जाती है और अब तक दिल्ली में ई-गेट्स के माध्यम से 1,500 यात्रियों को मंजूरी दी गई है।
एक अधिकारी ने बताया कि एफटीआई-टीटीपी, अमेरिका द्वारा पेश किये गये ‘ग्लोबल एंट्री प्रोग्राम’ के समान है जिसके तहत चुनिंदा हवाई अड्डों पर अमेरिका पहुंचने पर पूर्व-अनुमोदित, कम जोखिम वाले यात्रियों को शीघ्र मंजूरी प्रदान की जाती है। एफटीआई-टीटीपी को अंततः देश के 21 प्रमुख हवाई अड्डों पर शुरू किया जायेगा। पात्र व्यक्तियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। एफटीआई पंजीकरण अधिकतम पांच वर्ष या पासपोर्ट की वैधता की अवधि तक, जो भी पहले हो, वैध होगा। आवेदन के लिए ‘बायोमेट्रिक्स’ अनिवार्य है। इसे दो चरणों में लागू किया जाएगा। पहले चरण में भारतीय नागरिकों और ओसीआई कार्ड धारकों को शामिल किया जायेगा और दूसरे चरण में विदेशी यात्रियों को शामिल किया जायेगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement