For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अब तक 54.46 करोड़ की अवैध शराब, राशि जब्त

07:13 AM Sep 27, 2024 IST
अब तक 54 46 करोड़ की अवैध शराब  राशि जब्त
Advertisement

चंडीगढ़, 26 सितंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा में विधानसभा आम चुनाव-2024 को पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है। मतदाताओं को किसी भी प्रकार के प्रलोभन से बचाने के लिए आयोग पूरी तरह सख्त है और राज्य में विभिन्न एजेंसियों द्वारा अवैध शराब, मादक पदार्थ व नगद राशि की मूवमेंट पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
16 अगस्त से 25 सितम्बर, 2024 तक प्रदेश में कुल 54.46 करोड़ रुपये की अवैध शराब, मादक पदार्थ, नकद राशि व कीमती वस्तुएं जब्त की गई हैं। इसके अलावा,14 करोड़ रुपये मूल्य की पकड़ी गई विभिन्न वस्तुओ की जाँच भी जारी है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि हरियाणा पुलिस के साथ-साथ अन्य एजेंसियों द्वारा भी लगातार कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद राज्य में पुलिस, आयकर विभाग, आबकारी एवं कराधान विभाग, राज्य वस्तु एवं सेवा कर, रेलवे सुरक्षा बल व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है।
पंकज अग्रवाल ने बताया कि 18 करोड़ 82 लाख रुपये से अधिक की नकद राशि पुलिस, आयकर विभाग व राज्य वस्तु एवं सेवा कर विभाग व अन्य एजेंसियों द्वारा जब्त की गई। इसी प्रकार, विभिन्न एजेंसियों द्वारा कुल 12.87 करोड़ रुपये से अधिक की 388429 लीटर से अधिक अवैध शराब पकड़ी गई है। इसमें, हरियाणा पुलिस द्वारा 9.24 करोड़ रुपये से अधिक की 274449 लीटर तथा आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा 3.55 करोड़ रुपये से अधिक की 112677 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई है।
इसके अलावा, राज्य वस्तु एवं सेवा कर विभाग, रेलवे सुरक्षा बल व अन्य एजेंसियों द्वारा भी 7 लाख से अधिक राशि की 1303 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई है। उन्होंने बताया कि एजेंसियों द्वारा कुल 2866 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं, जिनकी कीमत 8.46 करोड़ रुपये से अधिक है।
इनमें पुलिस द्वारा 7.62 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 59 लाख रुपये तथा रेलवे सुरक्षा बल ने 0.35 लाख रुपये कीमत के मादक पदार्थ पकड़े है। इसके अलावा, अन्य एजेंसियों द्वारा भी 24 लाख रुपये से अधिक के मादक पदार्थ पकड़े गये हैं।

Advertisement

9.05 करोड़ का सोना-चांदी भी पकड़ी

पंकज अग्रवाल ने बताया कि राज्य पुलिस व अन्य एजेंसियों ने 9.05 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 97602 ग्राम कीमती धातुएं (सोना, चांदी इत्यादि) पकड़ी हैं। इसके अतिरिक्त, राज्य पुलिस व अन्य एजेंसियों ने 5.23 करोड़ रुपये से अधिक की अन्य वस्तुएं भी पकड़ी हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement