अवैध रूप से लगाए जा रहे मोबाइल टावर को हटवाया
रेवाड़ी, 18 जनवरी (हप्र)
बावल क्षेत्र के गांव चांदूवास में एक कंपनी द्वारा लगाए जा रहे मोबाइल फोन टावर के विरोध में ग्रामीण एकजुट हो गए। इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की गई। जिसके चलते शनिवार को पुलिस व प्रशासन की टीम ने जेसीबी की मदद से टावर को हटवा दिया। इसका विरोध भी नहीं हुआ। टावर हटने के बाद ग्रामीणों में खुशी दिखाई दी। गांव की सरपंच सीमा देवी ने बताया कि एक कंपनी द्वारा उनके गांव चांदूवास में अवैध रूप से मोबाइल टावर लगाया जा रहा था। जिसके निर्माण की पूरी सामग्री आ चुकी थी और कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो गया था। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की गई। तत्पश्चात आज ड्यूटी मजिस्ट्रेट शुभम व बावल थाना प्रभारी संजय सिंह के नेतृत्व में टीम गांव पहुंची और जेसीबी की मदद से बनाए गए निर्माण को तोड़ दिया गया और टावर लगाने की प्रक्रिया को रुकवा दिया गया। उन्होंने कहा कि आबादी क्षेत्र में ऐसे टावर लगाना मानव जीवन के लिए हानिकारक है।