मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पिंजौर में तोड़े अवैध निर्माण

07:53 AM Feb 09, 2024 IST
प्रतिकात्मक चित्र

पिंजौर, 8 फरवरी (निस)
सहायक नगर योजनाकार कुमारी नेहा यादव के नेतृत्व में डीटीपी टीम ने पिंजौर ब्लॉक के गावं गोरखनाथ, शाहपुर में अवैध कॉलोनियों में 20 दिवारें, डीपीसी गिराई । इस अवसर पर जयप्रकाश ड्यूटी मजिस्ट्रेट और भारी पुलिस बल मौजूद था। एडीटीपी ने बताया कि अवैध निर्माणों को हटाने से पहले विभाग द्वारा नोटिस भी दिए गए थे लेकिन इस निर्माण को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को यह कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि कोई भी निर्माण या कॉलोनी विकसित करने से पूर्व निदेशक नगर व ग्राम आयोजना विभाग चंडीगढ़ से अनुमति जरूरी है। इसके बिना कोई भी निर्माण या कॉलोनी विकसित करना अवैध है।

Advertisement

Advertisement