मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लुधियाना में तोड़ी निर्माणाधीन अवैध कालोनी

08:30 AM Sep 05, 2024 IST

लुधियाना, 4 सितंबर ( निस )
ग्लाडा के मुख्य प्रशासक संदीप रिशी के निर्देश पर आज यहां गिल रोड पर स्थित महमूद पुरा में एक निर्माणाधीन अवैध कालोनी की सड़कों, बाहरी दिवारों को तोड़कर उसको नष्ट कर दिया गया। कालोनी नष्ट करने की जिम्मेदारी ग्लाडा के उच्च अधिकारियों के एक संयुक्त दल को सौंपी गई थी । भारी पुलिस बल के साथ ग्लाडा के अधिकारियों का दल अवैध निर्माण गिराने वाली मशीनों के साथ वहां पहुंचे और उन्होंने करीब एक घंटे के समय में ही वहां निर्मित सड़कें इत्यादि उखाड़ दीं । संदीप रिशी नें कहा कि कालोनाइजर को स्पष्ट शब्दों में नोटिस देकर कह दिया गया था कि उसकी कालोनी अवैध है उसमें निर्माण करने की अनुमति नहीं दी जा सकती लेकिन उसने नोटिस की परवाह नहीं की। ग्लाडा के मुख्य प्रशासक ने लोगों से भी कहा कि वह सस्ते छोटे प्लाट खरीदने के झांसे में न आयें । सम्पत्ति खरीदने से पूर्व वह यह जानकारी जरूर ले लें कि कालोनी अवैध है या मान्यता प्राप्त । उन्होंने कहा कि जिन कालोनियों को ग्लाडा ने मान्यता दे रखी है उनकी सूची व नक्शे ग्लाडा के कार्यालय में उपलब्ध हैं ।

Advertisement

Advertisement