मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पटौदी विधानसभा क्षेत्र में अवैध कॉलोनियाें में हुई तोड़फोड़

01:36 PM Jun 20, 2023 IST

गुरुग्राम,19 जून (हप्र)

Advertisement

टाउन प्लानिंग विभाग द्वारा आज पटौदी विधानसभा क्षेत्र के 6 स्थानों पर अवैध कालोनियों में तोड़फोड़ की गई। डीटीपी मनीष यादव के अनुसार जेई आनंद और प्रशांत तथा भारी पुलिस बल के साथ गांव नलखेड़ा में लगभग 2 एकड़ इलाके में बनाई जा रही अवैध कॉलोनी तोड़ी गई। उसके बाद 5 डीपीसी, तीन बाउंड्री वाल और सड़क निर्माण भी तोड़ा गया। ऊंचा माजरा बिलासपुर इलाके में पटौदी रोड पर 6 नए भवन तोड़ दिए गए। यहां पर दुकानें भी बनाई जा रही थी और ये सब बिना अनुमति के बन रही थीं। इसी तरह ऊंचा माजरा गांव में चार पक्के भवन चारदीवारी, बिलासपुर पटौदी रोड पर भी कई निर्माण तोड़े गए। इस मौके पर लोगों को जागरूक भी किया गया कि वे इन कालोनियों में पैसा न लगाएं क्योंकि नियमानुसार यहां पर भवन बनाना गलत है और यहां की रजिस्ट्री अभी रोक दी गई है।

Advertisement
Advertisement