सरकारी जमीन पर बनाई अवैध पशु आहार फैक्टरी हटाई
सोनीपत, 22 अक्तूबर (हप्र)
जिला प्रशासन ने फ्लाईओवर के नीचे सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई डबल-स्टोरी पशु आहार फैक्ट्री और गोदाम को हटाने की कार्रवाई की। इस अभियान में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की टीम ड्यूटी मजिस्ट्रेट की निगरानी में पहुंची और अवैध कब्जे को हटा दिया गया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने आरोपी चांदराम के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश भी दिए हैं। राजेंद्र नगर निवासी चांदराम पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर पशु आहार फैक्टरी और गोदाम का निर्माण कर रखा था। स्थानीय लोग कई बार इसकी शिकायत कर चुके थे और प्रशासन ने पूर्व में भी कार्रवाई की थी, लेकिन आरोपी हर बार नए सिरे से कब्जा कर लेता था। मंगलवार को डीसी डॉ. मनोज कुमार ने डीडीपीओ जितेंद्र कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर कब्जा हटाने का आदेश दिया। इसके बाद पीडब्ल्यूडी के जेई, एसडीओ, डीडीपीओ और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जमीन को खाली कराया। अब पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के निर्देश पर चांदराम के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।