आईजी कॉलेज की छात्राओं ने जोनल यूथ फेस्टिवल में लहराया परचम
कैथल, 24 अक्तूबर (हप्र)
इंदिरा गांधी पीजी महिला महाविद्यालय कैथल की छात्राओं ने आरकेएसडी कालेज में हुए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के तीन दिवसीय क्षेत्रीय युवा महोत्सव में 19 इवेंट में भाग लिया व 16 इवेंट में जीत हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. आरती गर्ग ने बताया कि यूथ फेस्टिवल के पहले दिन के परिणाम इस तरह रहे। नवजोत और प्रियंका ग्रुप ने हरियाणवी पॉप सांग में पहला स्थान, आरजू और प्रियंका ग्रुप ने हरियाणवी लोकगीत में द्वितीय स्थान एवं ऑन दी स्पॉट पेंटिंग में कोमल ने पहला स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग में रवीना ने पहला स्थान, रंगोली में सीमा ने द्वितीय स्थान हासिल किया। दूसरे दिन हरियाणवी ग्रुप सॉन्ग में आरज़ू एंड प्रियंका ग्रुप ने दूसरा स्थान, क्ले मॉडलिंग में रवीना ने प्रथम, मेहंदी प्रतियोगिता में सोनिया ने पहला व कोलाज मेकिंग मे कोमल पहले स्थान पर रही। संस्कृत डेक्लामेशन मे रूबल शर्मा ने दूसरा स्थान व डिबेट अगेंस्ट में नव्या ने दूसरा स्थान तथा डिबेट फेवर में अक्षिता ने तीसरा स्थान हासिल किया। अंतिम दिन बीएमसी प्रथम वर्ष की छात्रा महक ने फोटोग्राफी में प्रथम स्थान, ग्रुप सॉन्ग वेस्टर्न में नवजोत एंड सलोनी ग्रुप ने दूसरा स्थान, वेस्टर्न वोकल सोलो में नवजोत ने तीसरा स्थान व इंस्टॉलेशन में कोमल एंड सीमा ग्रुप ने दूसरा स्थान हासिल किया। खुरानिया ने बताया कि इस 47वें जोनल यूथ फेस्टिवल में आईजी कॉलेज पूरे जोन में दूसरे स्थान पर रहा तथा कमर्शियल आर्ट विभाग द्वारा ओवरऑल ट्राफी पर कब्जा किया गया। उन्होंने सभी छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मौके पर सांयकालीन सत्र की प्राचार्या प्रभारी श्वेता तंवर व स्टाफ सदस्यों से हेमलता, राजिंदर कुमार सैनी, धर्मवीर, डॉ. सिलेंद्र, अरुणा, मोनिका, दीपशिखा, नवनीत, छवि व शगुन इत्यादि उपस्थित रहे।