म्हारे राज में थान्नै कोई दिक्क त आई कै, आगे भी कोनी आण दूं : ओपी चौटाला
डबवाली, 26 सितंबर (निस)
हॉट सीट डबवाली पर चुनाव का रंग बदलने को इनेलो सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला भी चुनावी समर में उतर पड़े हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को आदित्य देवीलाल के पक्ष में चुनाव प्रचार किया।
वे एक विशेष बस में बैठ कर गांव चौटाला, आसाखेड़ा, जंडवाला बिश्नोइयां, गंगा, गोरीवाला व बिज्जुवाली गांव में पहुंचे। ‘बड़े’ चौटाला अपने चिरपरिचित अंदाज में ग्रामीणों से पूछते हैं- ‘क्या रंग है चुनाव का?’ ग्रामीण कहते हैं-बढ़िया। चौटाला तुरंत ग्रामीणों से पूछते हैं- आदित्य को जिताओगा?..कहते हैं-आदित्य को जिताओगा तो थारी सरकार बनणैगी, लुटेरी सरकार से पेंडा छूट जेगा, राज बणा देयो फिर थारा सारा खोटवा काढ़ दूंगा।
ग्रामीणों से फिर पूछते है- मेरी आयेडा की राखोगा, जवाब में ग्रामीण भी हामी भरते नजर आते हैं। चौटाला पुन: पूछते हैं- पहले म्हारे राज में थानै कोई दिक्कत आई के, अब आगे भी राज बनाओ, कोई दिक्कत कोनी आण दूं। गांवों में ‘बात के धनी’ कहलाते चौटाला का लोगों में वही पुराना क्रेज नजर आया। इस दौरान उनके पौत्र कर्ण चौटाला, भतीजे अनिरुद्ध चौटाला, पूर्व विधायक डा. सीता राम व बसपा नेता लीलू राम आसाखेड़ा भी मौजूद थे।