For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

जन आशीर्वाद मिला तो सेवक बनकर करेंगे सेवा

08:19 AM Mar 01, 2024 IST
जन आशीर्वाद मिला तो सेवक बनकर करेंगे सेवा
सिरसा स्थित कांग्रेस भवन में पत्रकार वार्ता को संबोधित करती संतोष बैनीवाल। -हप्र
Advertisement

सिरसा (हप्र)

चोपटा में आगामी 3 मार्च को होने वाली जनसंदेश रैली को लेकर ऐलनाबाद हलके की जनता में अपार उत्साह है। रैली में उमड़ने वाली भीड़ पूर्व के सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देगी। हलके के 75 गांवों में उन्होंने जाकर लोगों से मुलाकात की है और लोग परिवर्तन चाहते हैं। समाजसेवा के जज्बे को देखते हुए जनता उन्हें जनआशीर्वाद देने के लिए तैयार है। उक्त बातें सरपंच एसोसिएशन की प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष बैनीवाल ने कांग्रेस भवन में पत्रकारों से रू-ब-रू होते हुए कही। बैनीवाल ने कहा कि रैली का न्यौता देने के लिए वे हलके के सभी 75 गांवों के साथ-साथ ऐलनाबाद शहर में भी गई हैं। इस दौरान लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं भी बताई। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार बातें तो बड़ी-बड़ी करती है, लेकिन धरातल पर काम शून्य है। उन्होंने कहा कि जनता ने आशीर्वाद दिया तो सेवक बनकर जनता की सेवा करेंगे। इस मौके पर पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, वीरभान मेहता, गोपीराम चाडीवाल, लादुराम पूनिया, संदीप नेहरा, करनैल सिंह, सतपाल मेहता, मांगेराम सरपंच कागदाना, सुरजीत भावदीन, पीसीसी डेलीगेट्स राजेश चाडीवाल, कांग्रेस भवन सचिव संगीत कुमार, नितेश बैनीवाल, बिजेंद्र सहारण सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×