मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गठबंधन धर्म निभा रहे हैं तो चुनाव भी मिलकर लड़ेंगे : अजय चौटाला

10:57 AM Feb 05, 2024 IST
चरखी दादरी के गांव रासीवास में रविवार को ग्रामीण सभा को संबाेधित करते जजपा सुप्रीमो अजय चौटाला। -हप्र

चरखी दादरी, 4 फरवरी (हप्र)
जननायक जनता पार्टी के सुप्रीमो व पूर्व सांसद डा. अजय चौटाला ने कहा कि हरियाणा में भाजपा के साथ गठबंधन धर्म निभा रहे हैं और इसी धर्म गठबंधन के बूते आगामी चुनाव भी मिलकर लड़ेंगे। जजपा अपने मिशन 2024 को लेकर फील्ड में है और जनता का समर्थन मिल भी रहा है। आगामी दिनों में पार्टी का वोट बैंक बढ़ाने के लिए पार्टी के नेता पूरे हरियाणा में जनसभाएं भी करेंगे। अजय चौटाला ने दादरी के गांव बरसाना, नरसिंहवास, रासीवास सहित कई गांवों में ग्रामीण सभाओं को संबोधित किया और लोगों से पार्टी को मजबूत बनाने व आगामी चुनावों में समर्थन का आह्वान किया।
अजय चौटाला ने को दुष्यंत को हरियाणा का सीएम बनाने की टीस सामने आई वहीं कहा कि उनका बस चले तो कल ही दुष्यंत को सीएम बना दूं। दुष्यंत चौटाला को हरियाणा का सीएम प्रदेश की जनता बनाएगी। फिलहाल पार्टी को मजबूत करने के लिए फील्ड में उतरे हुए हैं। अजय चौटाला ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिसका 10 साल से संगठन नहीं बना वह आगे कैसे बढ़ पाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में नेता एक मंच पर आकर भी धमा-चौकड़ी करते हैं। एसआरके ग्रुप को लेकर कहा की समाजसेवियों का चोला पहनकर लोगों में जाने वालों के दिन लद चुके हैं। कांग्रेस एक नहीं बल्कि 100 गुटों में बंटी हुई है। इस दौरान अजय चौटाला ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और सरकार के माध्यम से पूरा करवाने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर नरेश द्वारका, लक्ष्मी बलौदा, ऋषिपाल उमरवास, रामफल कादमा, राजेश फोगाट व सूरज बेनीवाल इत्यादि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement