मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पुलिस नहीं सुधरी तो बात विधानसभा तक पहुंचेगी

08:29 AM Nov 03, 2024 IST
सफ़ीदों के पिल्लूखेड़ा में आयोजित समारोह को संबोधित करते भाजपा विधायक रामकुमार गौतम के पुत्र रजत गौतम। -निस

सफीदों, 2 नवंबर (निस)
पिल्लूखेड़ा में विश्वकर्मा समाज द्वारा आयोजित श्री विश्वकर्मा पूजन दिवस समारोह में शनिवार को भाजपा विधायक रामकुमार गौतम के बेटे रजत गौतम ने पुलिस को नसीहत दे डाली और एक केस का हवाला देते हुये कहा कि सफीदों में प्रशासन, विशेषकर पुलिस ठीक काम नहीं कर रही है।
बुधवार को सफीदों पंचायत समिति की बैठक में दो गुटों के बीच विवाद और उसके बाद पंचायत समिति अध्यक्ष दलबीर सिंह की शिकायत पर यूट्यूबर पत्रकार विकास रोहिला सहित सात लोग पंचायत समिति सदस्य रामबीर (हाट), नवीन (रामनगर), फकरुद्दीन (भुषलाना), डिडवाडा की सदस्य के पति सुशील, पाजु कलां की सदस्य के पति अनिल व एक अज्ञात पर दर्ज मामले में रजत गौतम ने सफीदों के डीएसपी की कार्यकारी शैली पर भी सवाल किया और कहा कि पुलिस नहीं सुधरी तो बात विधानसभा तक पहुंचेगी। उन्होंने इस मामले में यह तो कहा कि उन्हें सच और झूठ का पता नहीं लेकिन कहा कि किसी पत्रकार को इस तरह के मामले में बेवजह पहला आरोपी बना देना गलत है। बता दें कि इस मामले के आरोपी यूटुयूबर पत्रकार विकास रोहिला की शिकायत पर पुलिस द्वारा कोई कारवाई नहीं की गई है। रजत ने पुलिस पर एक और सवाल करते हुए कहा कि मतदान के दौरान बागडूखुर्द गांव में भाजपा के पोलिंग एजेंट सुरेश को विरोधियों ने मारपीट कर बूथ से बाहर निकाल दिया। उसकी शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज की लेकिन आज तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। रजत गौतम एडिशनल एडवोकेट जनरल हैं। रजत ने बिना नाम लिए साफ कर दिया कि गलत काम करने वालों का साथ नही देंगे।

Advertisement

यह है मामला

बुधवार को उपमंडल काॅम्प्लेक्स में पंचायत समिति की बैठक थी। एजेंडा बजट आवंटन का था। दो गुटों के बीच विवाद हुआ। इस मौके पर यूटुयूबर पत्रकार विकास रोहिला का आरोप है कि अध्यक्ष पक्ष के कई लोगों ने उसकी पिटाई की। मौके पर बीडीओ भी उपस्थित थे। बाद में समिति के अध्यक्ष दलबीर सिंह की शिकायत पर रास्ता रोककर मारपीट करने तथा जातिगत टिप्पणी की करने के आरोप में दूसरे पक्ष के गांव मुवाना निवासी यूटूबर विकास रोहिल्ला व 6 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया। विकास ने भी मारपीट के आरोप के साथ सिटी थाना में शिकायत बड़ोद के सरपंच राकेश कुमार, खरकड़ा के सरपंच निरवेल सिंह, रोढ के सरपंच नवदीप तथा डिडवाडा के बल्ली नाम के व्यक्ति के खिलाफ दी जिसपर कोई कारवाई नहीं की गई।

कुछ भी कहने से बच रहे बीडीओ

इस पंचायत समिति के विवाद में मौके पर पुलिस बुलाने वाले बीडीओ नरेश कुमार अब तक यह बताने को तैयार नहीं कि उस बैठक का एजेंडा पूरा हो गया था या बैठक स्थगित की गई। बीडीओ कुछ भी कहने से बच रहे हैं। जिला विकास एवम पंचायत अधिकारी संदीप भारद्वाज ने कहा कि इस मामले की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। केवल बीडीओ ही कुछ बता सकता है। एसडीएम मनीष फौगाट ने भी फोन अटेंड नहीं किया।

Advertisement

Advertisement