मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने अवैध रूप से चल रहे डेंटल क्लीनिक पर मारा छापा
फरीदाबाद, 22 नवंबर (हप्र)
मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने शुक्रवार को ओल्ड फरीदाबाद में ठाकुरवाड़ा से पुरानी चुंगी रोड पर सैनी डेंटल क्लीनिक पर छापा मारा और का दस्तावेजोें की जांच की। उड़नदस्ते को सूचना मिली थी कि मूलचंद नामक व्यक्ति द्वारा चलाये जा रहे सैनी डेंटल क्लीनिक के पास कोई वैध डिग्री नहीं है। इस पर डीएसपी राजदीप मोर के नेतृत्व में जगदीश इंस्पेक्टर, सतबीर सिंह सब इंस्पेक्टर व प्रभु दयाल द्वारा सीएमओ फरीदाबाद कार्यालय से डॉ. तरुण शर्मा बीडीएस व डॉ. राजबीर बीडीएस सिविल अस्पताल फरीदाबाद से टीम गठित की गयी।
निरीक्षण के दौरान क्लीनिक के बाहर सैनी डेंटल क्लीनिक का बोर्ड लगा हुआ था, जिस पर विजिटिंग डॉ. सुनील लोहिया बीडीएस, एमडीएस लिखा हुआ था। क्लीनिक के अंदर कुछ मरीज बैठे हुए मिले व एक व्यक्ति बतौर डॉक्टर मरीज का रूट कनाल का इलाज कर रहा था। पूछताछ में डाक्टर ने अपना नाम मूलचंद सैनी निवासी ठाकुरवाड़ा ओल्ड फरीदाबाद बताया। टीम ने मूलचंद से मरीजों का इलाज करने बारे वैध डिग्री पेश करने को कहा लेकिन वह मौके पर कोई वैध डिग्री पेश नहीं कर सका। क्लीनिक में कोई लेटर पैड नहीं मिली। डॉक्टर द्वारा ओम मेडिकल स्टोर की पर्चियों पर मरीजों का इलाज व दवाइयां लिखी जाती हैं। क्लिनिक में 2 रजिस्टर रखे हुए मिले जिनमें हर रोज आने वाले मरीजों का रिकार्ड मिला। डॉ. तरुण शर्मा सिविल अस्पताल फरीदाबाद ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया जाएगा।