For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

तोशाम की जनता चुनाव लड़ने का आदेश देगी तो करेंगे सम्मान : शशि परमार

09:58 AM Jul 24, 2024 IST
तोशाम की जनता चुनाव लड़ने का आदेश देगी तो करेंगे सम्मान   शशि परमार
भिवानी में मंगलवार को तोशाम के बाजार में व्यापारियों से मुलाकात करते शशि परमार।- हप्र
Advertisement

भिवानी, 23 जुलाई (हप्र)
विधानसभा चुनाव नजदीक आने लगे हैं, इसके साथ ही नेताओं के सुर भी बदलने लगे हैं। आज तोशाम हलके के दौरे के दौरान पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता शशिरंजन परमार ने घोषणा की है कि वे जनता से विचार-विमर्श करके ही विधानसभा चुनाव लड़नेे का फैसला लेंगे। यदि यहां की जनता उन्हें चुनाव लड़नेे के आदेश देती है, तो वे उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए चुनाव लड़ेंगे तथा इस क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। गौरतलब है कि गत दिनों पूर्व मंत्री किरण चौधरी के भाजपा में शामिल होने के बाद तोशाम से शशिरंजन परमार की टिकट कटना अब तय है। परमार ने 2019 का विधानसभा चुनाव भाजपा की टिकट पर तोशाम से लड़ा था। आज की परमार की घोषणा में उनके बगावती सुर दिखाई दे रहे हैं। परमार ने मंगलवार को गांव आजादनगर, जुई खुर्द, जुई बिचली, केहरपुरा, ढाणी माहु, बापोड़ा, तोशाम, थिलौड, पटोदी खुर्द, बुसान, हसान आदि गांवों का दौरा किया।

ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं

पूर्व विधायक ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं तथा उन्हंे जल्द समाधान का आश्वासन दिया। इससे पूर्व उन्होंने तोशाम बाबा मुंगीपा दरबार में पहुंचकर दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। पूर्व विधायक ने कहा कि तोशाम हलके की जनता से उनका विशेष प्रेम है तथा यहां के लोगों ने भी हर मौके पर उन्हें आर्शीवाद देकर उनका साथ देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि तोशाम में बहुत से विकास कार्यों पर ब्रेक लगा हुआ है, जिन्हें जल्द पूरा करवाए जाने की आवश्यकता है, ताकि कस्बावासियों की मूलभूत समस्याओं का तत्परता से समाधान करवाया जा सके। इस अवसर पर सत्यनारायण फौजी, टोनी, कमल शर्मा जुई, मानसिंह केहरपुरा, रणबीर पूर्व सरपंच, प्रवेश, सज्जन शर्मा, विनोद प्रजापति ढाणीमाहु, मास्टर मुनिपाल, मामराज सिंह बापोड़ा, जगदीश सेठ, राजू सेठ, बजरंग सेठ, रामनिवास, पवन शर्मा, पूर्व सरपंच नानकचंद तोशाम आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×