For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

जिला प्रशासन ने 10 जून तक मांगें पूरी नहीं की तो 16 को महापंचायत

07:43 AM May 16, 2024 IST
जिला प्रशासन ने 10 जून तक मांगें पूरी नहीं की तो 16 को महापंचायत
डीसी मोनिका गुप्ता को मांगपत्र सौंपते जीएल स्कूल बस हादसे के पीड़ित परिजन।-निस
Advertisement

नारनौल/कनीना, 15 मई (हप्र/निस)
कनीना-दादरी मार्ग पर उन्हाणी गांव के समीप पिछली 11 अप्रैल को ईद के अवकाश के दिन घटित जीएल स्कूल बस हादसे में मारे गए 6 विद्यार्थियों के पीड़ित परिजनों को डीसी मोनिका गुप्ता ने सांत्वना दी। हाल ही में उन्हाणी शिव मंदिर प्रांगण में न्याय महापंचायत का आयोजन कर जिला प्रशासन को 17 मई तक का अल्टीमेटम दिया गया था, जिसे लेकर डीसी ने बुधवार को पीड़ित परिजनों को अपने कार्यालय में बुलाकर उनकी पीड़ा को समझा ओर उनकी सभी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। डीसी मोनिका गुप्ता ने सीएमओ को आज बृहस्पतिवार,16 मई को उप नागरिक अस्पताल कनीना में मेडिकल बोर्ड बैठाकर घायल विद्यार्थियों का चेकअप करने, उन्हें मेडिकल कार्ड जारी करने तथा दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार स्कूल के चेयरमैन राजेंद्र सिंह लोढा को कष्ट निवारण समिति से निलंबित करने के लिए सीएम को पत्र भेजा गया है। स्कूल के एमडी को शीघ्र ही गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
डीसी ने मृतक विद्यार्थियों के नाम से झाडली व धनौंदा में चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद पार्क व खेल स्टेडियम बनाने, मृत विद्यार्थियों के परिजनों को एक-एक करोड़ व घायलों को 50-50 लाख रुपये अनुग्रह राशि 4 जून के बाद देने का आश्वासन दिया। बैठक में पीड़ित परिजनों के अलावा पंचायत समिति कनीना के वाइस चेयरमैन रमेश महलावत, न्याय महापंचायत के प्रधान अतर लाल, एसडीएम, डीएसपी, संजय शर्मा, प्रदीप कुमार, संदीप कुमार, ओमप्रकाश, राकेश, दुष्यंत, रविंद्र, महेश ने कहा कि प्रशासन की ओर से 10 जून तक उपरोक्त सभी मांगें पूरी नहीं की गई तो 16 जून को पुनः महापंचायत का आयोजन कर आदोंलन की रणनीति तैयार की जाएगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×