मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कांग्रेस विधायक ने काम किया होता तो नहीं मांगनी पड़ती माफी : रेणू डाबला

07:47 AM Sep 16, 2024 IST
कलानौर हलके में रविवार को चुनाव प्रचार के दौरान महिलाओं से वोट की अपील करती भाजपा प्रत्याशी रेणु डाबला। -निस

रोहतक, 15 सिंतबर (निस)
कलानौर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रेणु डाबला ने कहा कि अगर कांग्रेस विधायक ने 15 साल के अपने कार्यकाल के दौरान हलके के विकास के लिए काम किया होता तो आज उन्हें ग्रामीणों से माफी नहीं मांगनी पड़ती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक को 15 साल का जबाव देना होगा। आज हलका कमजोर नेतृत्व के कारण विकास कार्यों में पिछड़ गया है। भाजपा सरकार ने तो विकास कार्यों को लेकर हलके में हरसंभव प्रयास किया, लेकिन कांग्रेस विधायक ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया और अब चुनाव के समय घडियाली आंसू निकालकर वोट मांग रही है, जिसे हलके की जनता माफ नहीं करेगी। रविवार को भाजपा प्रत्याशी रेणू डाबला कलानौर हलके के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों से जनसंवाद कर रही थी। रेणु डाबला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भ्रष्टाचार पर रोक लगाकार एक पारदर्शिता शासन व प्रशासन की नींव रखी है और आज पक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश मे तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी।

Advertisement

Advertisement