For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

अगर पुरानी पेंशन नहीं दी तो वोट भी नहीं : धारीवाल

10:43 AM May 20, 2024 IST
अगर पुरानी पेंशन नहीं दी तो वोट भी नहीं   धारीवाल
कैथल में आयोजित बैठक में ओपीएस की मांग करते समिति के सदस्य। -हप्र
Advertisement

कैथल, 19 मई (हप्र)
पेंशन बहाली संघर्ष समिति जिला कैथल की बैठक रविवार को अग्रसेन धर्मशाला नजदीक अनाज मंडी में हुई, जिसकी अध्यक्षता विजेंद्र धारीवाल प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा ने की और मंच संचालन सुरेंद्र माजरा जिला प्रधान कैथल ने किया। बैठक में विभागों, पदों और संगठनों को बुलाकर सभी कर्मचारी पुरानी पेंशन लागू करवाने के लिए एकत्रित हुए।
कर्मचारियों ने एकमत से फैसला लिया कि अगर उनको पुरानी पेंशन नहीं दी जाएगी तो वे वोट नहीं देंगे। उनका नारा था, नो पेंशन नो वोट। बैठक में ऋषि नैन महासचिव हरियाणा ने बताया कि किस तरह से पुरानी पेंशन के लिए लगातार 2018 से एनपीएस पीडि़त कर्मचारी साथी संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी बात नहीं सुन रही। सुरेंद्र माजरा जिला प्रधान कैथल ने कहा कि कर्मचारी अब एकजुट हो चुके हैं।
कर्मचारियों के पास एकता की ताकत है। अब वे पुरानी पेंशन लिए बिना नहीं मानेंगे। राजबाला कौशिक ने कहा कि कर्मचारी सरकार की नीतियों को जनता तक पहुंचाते हैं, लागू करते हैं तो सरकार को भी चाहिए कि सरकारी कर्मचारियों के हित में पुराने पेंशन लागू करें। बैठक में ज्ञान गिल, पुरुषोत्तम, पवन शर्मा, सुरेंद्र चहल, दीपक, राजेश, दलवीर राठी, सुरेश रविश, राजीव मलिक, दिनेश शर्मा, राजवीर, नरेश फूले, जोगिंदर लोहान, अनूप लाठर, सुभाष शर्मा शास्त्री, सुरेश सीड़ा, करण मोगा, पवन गोयत, ज्योति प्रकाश, बलवान कुंडू, जितेंद्र कुमार, महावीर संधू, नवीन शर्मा, वजीर मलिक, पवन सीवन, नवीन भाटिया, मेवा राम कोटडा, प्रवीण बुक्कल, राजेश ढुल, पवन किछाना, नाहर सिंह, रणधीर सिंह, आदि शामिल हुए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×