मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

इनेलो-बसपा गठबंधन की सरकार बनने पर 7500 रु. होगी बुढ़ापा पेंशन : विजय पंचगांव

09:02 AM Sep 24, 2024 IST

चरखी दादरी, 23 सितंबर (हप्र)
इनेलो-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी विजय पंचगांव ने बाढड़ा के कई गांवों का दौरा किया और कहा कि पांच अक्तूबर को चुनाव के लिए सारे नेता आएंगे और वोट मांगेंगे। इस बात का ध्यान दें कि कौन सा नेता उनके बीच में रहता है और कौन सा नेता वोट लेकर वापस मुड़कर नहीं देखता। विजय ने चश्मे के सामने का बटन दबाने की अपील करते हुए कहा कि ताऊ देवीलाल ने जो 100 रुपये की बुढ़ापा पेंशन शुरू की थी, सरकार बनते ही पेंशन को बढ़ाकर 7500 रुपये कर दिया जाएगा। दो लाख रोजगार दिए जाएंगे।
विजय पंचगांव ने सोमवार को गांव चांगरोड़, बालरोड़, पालड़ी,जवा, बिजना, आदमपुर, कलाली, बलाली सहित कई गांवों में जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि राजनेता वोट लेकर लोगों की ओर मुड़कर भी नहीं देखते जबकि वे खुद चुनाव हारने के बावजूद चुप नहीं बैठे। जब भी हलके के किसी गांव में, किसी गरीब के यहां कोई घटना घटी वे उनके सुख दुख में शामिल हुये। पंचगाव ने कहा कि अब यह चुनाव बसपा व इनेलो गठबंधन ही नहीं है बल्कि आम जनता दोनों हाथों से आशीर्वाद दें, तभी चुनाव जीता जा सकेगा। इस दौरान ग्रामीणों ने विजय पंचगांव को पूरा सहयोग व समर्थन देने का आश्वासन दिया।

Advertisement

Advertisement