मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हुड्डा के पास विधायक हैं तो राज्यपाल के सामने कराएं परेड : बिशंबर

07:10 AM Jun 14, 2024 IST

चंडीगढ़, 13 जून (ट्रिन्यू)
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री बिशम्बर वाल्मीकि ने पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा को चुनौती देते हुए कहा है कि सरकार के अल्पमत में होने का दावा करने से पहले वह राज्यपाल के समक्ष अपने विधायकों को पेश करके संख्या बल दिखाएं। बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में वाल्मीकि ने कहा कि हुड्डा केवल दावे कर रहे हैं। राजनीति में दावों से काम नहीं चलता। विपक्ष के पास अगर सरकार चलाने के लिए संख्या बल है तो वह राज्यपाल के सामने अपने विधायक पेश करें। राज्यपाल द्वारा विपक्ष को पहले ही कहा जा चुका है कि वह अविश्वास पत्र पर विधायकों के हस्ताक्षर करवाकर दें। भाजपा सरकार को कोई खतरा नहीं है और भाजपा सरकार चलाने में पूरी तरह से सक्षम है। लोकसभा चुनाव में भाजपा की ओर से 5 सीट गंवाए जाने को लेकर राज्य मंत्री ने कहा कि हरियाणा के इतिहास में 10 साल सत्ता में रहने के बाद तीसरी बार चुनाव लड़ने पर किसी भी दल को आज तक 5 सीट नहीं मिली हैं।

Advertisement

Advertisement