जल्द फॉगिंग नहीं करवाई तो नप कार्यालय का करेंगे घेराव
डबवाली, 5 नबंवर (निस)
शहर में डेंगू के मामले हर दिन बढ़ते जा रहे हैं लेकिन नगर परिषद आंखे मूंद कर सो रही है। पार्षदों के बार-बार कहने के बावजूद फॉगिंग नहीं करवाई जा रही। वार्ड 16 के पार्षद सुमित अनेजा व वार्ड 2 के पार्षद दीपक गर्ग बाबा ने कहा कि हमेशा विवादों में रहने वाली नगर परिषद की कार्यप्रणाली पुन: सवालों के घेरे में है। ऐसा लगता है कि नप चेयरमैन को शहरवासियों की जरा भी फिक्र नही है। इसलिए डेंगू के नए मामले सामने आने के बावजूद फॉगिंग करवाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा।
सुमित अनेजा व दीपक गर्ग बाबा ने बताया कि उनके वार्ड 16 में डेंगू से पीड़ित एक बच्चे व वार्ड 2 में भी एक डेंगू मरीज की पुष्टि हुई है। ऐसे में दोनों वार्डों में फॉगिंग करवाने के लिए जब नगर परिषद में संपर्क किया हर बार की तरह आज या कल करवाने की बात कह कर उन्हें टालने का काम किया गया।
सुमित अनेजा व दीपक गर्ग बाबा ने नगर परिर्षद तंत्र को चेतावनी देते कहा कि वे अब नहीं चाहते कि वार्ड में व शहर में डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या ओर बढ़े, इसलिए यदि बुधवार शाम तक नगर परिषद द्वारा शहर में फॉगिंग नहीं करवाई गई तो अन्य वार्डों के पार्षदों व लोगों को साथ लेकर नगर परिषद कार्यालय का घेराव किया जाएगा ताकि डबवाली शहर के लोगों को नगर परिषद की दोषपूर्ण कार्यप्रणाली व नाकामियों का पता चल सके।
नहीं हो सका संपर्क : दूसरी तरफ नप चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा व ईओ राजिंदर प्रसाद से संपर्क साधने का प्रयास किया गया, दोनों के फोन कॉल ‘नो रिप्लाई’ रहे।