मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डल्लेवाल शहीद हुए तो किसान आंदोलन तेज करेंगी खाप पंचायतें

09:00 AM Jan 13, 2025 IST
चरखी दादरी में रविवार को फोगाट खाप की पंयायत में फैसलों की जानकारी देते खाप प्रधान सुरेश फोगाट। -हप्र

चरखी दादरी, 12 जनवरी (हप्र)
सर्वजातीय फोगाट खाप ने केंद्र सरकार को सीधे रूप से चेतावनी दी है कि अगर किसान नेता जगजीत डल्लेवाल शहीद हो गए तो खाप पंचायतों के सहयोग से किसान आंदोलन उग्र रूप धारण कर लेगा। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट से अपील है कि केंद्र सरकार के सहयोग से डल्लेवाल का अनशन समाप्त करवाएं और किसानों की मांगों को पूरा करवाएं। साथ ही खाप ने पूर्व विधायक राजदीप फोगाट के सामाजिक बहिष्कार को वापस लेने का निर्णय लेते हुए सभी प्रतिबंधों को हटाने की बात कही।
बता दें कि दादरी के स्वामी दयाल धाम पर रविवार को सर्वजातीय फोगाट खाप की पंचायत का आयोजन प्रधान सुरेश फोगाट की अध्यक्षता में किया गया। करीब दो घंटे चली पंचायत में कई मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान खाप ने पूर्व विधायक राजदीप फोगाट का सामाजिक बहिष्कार का निर्णय वापस लिया। वहीं खाप ने सुप्रीम कोर्ट से अपील करते हुए केंद्र सरकार के माध्यम से किसान नेता डल्लेवाल का अनशन खत्म करवाने का अनुरोध किया। खाप के प्रधान सुरेश फोगाट ने बताया कि खाप ने राजनीतिक रूप से पूर्व विधायक राजदीप फोगाट पर लगे सभी प्रतिबंध हटाते हुए सामाजिक बहिष्कार के फैसले को वापस लिया है। पूर्व विधायक राजदीप फोगाट ने पंचायत में खाप के फैसले का स्वागत किया। इस दौरान राजदीप फोगाट ने कहा कि खाप द्वारा तीन साल पहले लिये फैसले के कारण राजनीतिक रूप से नुकसान हुआ है। अब पंचायत ने बहिष्कार का फैसला लिया है, उसका वे सम्मान करते हैं। इस अवसर पर सत्यबीर प्रधान, राजबीर फोगाट, पूर्व सरपंच दिलबाग, लीलाराम समसपुर, राजकपूर रावलधी, सुरेन्द्र नम्बरदार, बनवारी मास्टर मौड़ी, रामकुमार बीईओ, सुरजभान झिंझर, विद्यानंद व नत्थूराम फोगाट आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement