‘लोहड़ी व मकर संक्रांति के त्यौहार - लाए जीवन में खुशियों की बहार’ का भव्य आयोजन
रेवाड़ी, 12 जनवरी (हप्र)
‘हमारा परिवार’ संस्था के तत्वावधान में मस्ती भरा कार्यक्रम ‘लोहड़ी व मकर संक्रांति के त्यौहार - लाए जीवन में खुशियों की बहार’ का आयोजन पंजाबी धर्मशाला में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. पवन गोयल, नई दिशा युवा मंच के अध्यक्ष निशांत यादव, वरिष्ठ भाजपा महिला नेता दीपा भारद्वाज व संस्था के संयोजक दिनेश कपूर ने राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा व स्वामी विवेकानंद की जयंती की बधाई देते हुए कहा कि लोहड़ी व मकर संक्रांति के त्योहार हमारे जीवन में नई ऊर्जा का संचार करते हैं।
संस्था के प्रधान अरुण गुप्ता शिक्षाविद डॉ. बलबीर अग्रवाल व संस्था के संरक्षक विनोद शर्मा ने कहा कि मकर संक्रांति पर सूर्य देव दक्षिणायण से उत्तरायण की ओर आते हैं। मकर संक्रांति का दिन दान, पुण्य, पूजा-पाठ करने के लिए विशेष माना जाता है।