मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कांग्रेस सरकार बनने पर व्यापारियों को दिलाएंगे इंस्पेक्टरी राज से मुक्ति : लखन सिंगला

11:03 AM Sep 23, 2024 IST
फरीदाबाद में रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला सेक्टर-15 स्थित सामुदायिक भवन में व्यापारियों को संबोधित करते हुए। -हप्र

फरीदाबाद, 22 सितंबर (हप्र)
फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर व्यापारियों व दुकानदारों को इंस्पेक्टरी राज से मुक्ति दिलाई जाएगी और सरकार ऐसी योजनाएं लाएगी, जिससे व्यापारियों के व्यापार बढ़ेंगे और उन्हें टैक्सों के बोझ से राहत मिलेगी।
सिंगला अपने चुनावी अभियान के तहत सेक्टर-15 स्थित कम्युनिटी सेंटर में शहर के व्यापारियों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। लखन सिंगला ने कहा कि भाजपा सरकार ने दस सालों में व्यापारियों व दुकानदारों का शोषण किया है, कभी नोटबंदी तो कभी जीएसटी जैसे कानून लागू करके व्यापारियों की कमर तोड़ दी, उनके धंधे चौपट कर दिए। आज व्यापारी मंदी के दौर से गुजर रहा है, टैक्सों के बोझ नीचे दब चुका है और मन ही मन भाजपा सरकार को कोसने लगा है।
लखन सिंगला ने कहा कि भाजपा ने जो अच्छे दिनों की बात कही थी, वह पूरी तरह से बेमानी साबित हुई है, दस साल में व्यापारियों, दुकानदारों व लोगों के अच्छे दिन नहीं बल्कि बुरे दिन आए और उन्होंने बहुत कुछ सहन किया, लेकिन प्रदेश में अब भाजपा का जंगलराज खत्म होने वाला है और कांग्रेस के रूप में नए युग का सूत्रपात होने वाला है। सिंगला ने कहा कि वे जनता के बीच रहकर काम कर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement