बच्चे अच्छा खेलेंगे, पढ़ेंगे तो बिना पर्ची-बिना खर्ची नौकरी मिलेगी : कृषि मंत्री
रादौर, 21 जनवरी (निस)
प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण, मत्स्य व पशुपालन मंत्री श्याम सिंह राणा ने गांव सभापुर, रायपुर, करहेड़ा खुर्द-2, कामी माजरा, पांसरा, कलानौर तथा दुसानी का धन्यवादी दौरा कर हलके की जनता का आभार व्यक्त किया।विधानसभा क्षेत्र के गांवों में पहुंचने पर गांवों के लोगों ने उनका पुष्प गुच्छ व फूल-मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का भी महत्व है। खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। उन्होंने गांव के सरपंचों को स्टेडियम व लाइब्रेरी बनाने के लिए प्रेरित किया। बच्चे अगर अच्छा खेलेंगे और पढ़ेंगे तो उन्हें बिना खर्ची-बिना पर्ची अच्छी नौकरी मिल सकती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सभी वर्गों को साथ लेकर हरियाणा को और आगे ले जाने का काम किया जाएगा। प्रदेश सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए कृतसंकल्प है। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने कहा कि जिस विश्वास व उम्मीद के साथ हलके की जनता ने उन्हें प्यार व मान-सम्मान देकर अपना जनप्रतिनिधि चुना है, उसका वे दिल से धन्यवाद करते हैं और वे हलके की जनता को विश्वास दिलाते हैं कि वे जनता के विश्वास व उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और विकास कार्यों में कमी नहीं आने देंगेे। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष आदेश राणा, रतन नरवाल, सतपाल कांबोज, पूर्व मंडल अध्यक्ष हरपाल, सरपंच कलानौर भागवंती, सरपंच सभापुर राखी देवी, सरपंच करहेड़ा खुर्द-2 संजीव कुमार, पूर्व सरपंच राजीव कुमार, कंवरपाल, कार्यकर्ता विनोद, विक्रम, मामचंद, राशिद, मतलुग राणा, यशपाल काम्बोज, विशाल काम्बोज, सतपाल नरवाल, राकेश नरवाल, ओम प्रकाश, मेहर चंद, ब्लॉक समिति मैम्बर सुखदेव सिंह, शेर सिंह, नरेश, अशोक शर्मा व गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
1.44 करोड़ से बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत एक करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया। शुभारंभ अवसर पर कृषि मंत्री ने कहा कि रादौर सहित पूरे हलके के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। कृषि मंत्री राणा ने कहा कि यह सड़क पश्चिमी यमुना नहर से रादौर के खेड़ा मंदिर तक इंटरलॉकिंग टाइल्स से बनाई जाएगी। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि उन्होंने चुनाव के समय लोगों से साथ देने के लिए कहा था, जिस पर वे खरे उतरे है, अब उनकी जिम्मेदारी है कि विकास कार्यों में कोई कमी न रहे, इसके तहत विकास कार्यों का शुभारम्भ कर दिया गया है। पत्रकारों के सवाल के जवाब में राणा ने कहा कि नगरपालिका में खाली पड़े पदों पर जल्द ही नियुक्ति की जाएगी। इस मौके पर भाजपा के विभिन्न कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर युवा भाजपा नेता पुष्पेन्द्र गुर्जर, महीपाल गुर्जर भी उपस्थित थे।