भाजपा नेता गांव आएं तो करें सवाल-जवाब
कलायत, 25 अगस्त (निस)
अनाज मंडी स्थित मार्केट कमेटी कार्यालय परिसर में रविवार को किसान संगठन की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता किसान नेता देवीदयाल बांगड़ व मंच संचालन तेजपाल खटकड़ ने किया।
बैठक में किसान नेता सतीश कुमार व सुरेंद्र चौशाला ने क्षेत्र के किसानों की समस्याओं बारे अवगत करवाया गया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में समय पर बरसात नहीं होने के कारण धान की रोपाई करने वाले किसानों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। उनकी फसल में 50 प्रतिशत से भी ज्यादा नुकसान हुआ है। सरकार द्वारा किसानों को 2000 रूपए बोनस देने की जो घोषणा की गई है उसे बढ़ाकर 10 हजार रुपए किया जाए ताकि किसानों को कुछ राहत मिल सके।
उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने गांवों में विकास कार्यों की अनेके घोषणाएं की गई थी लेकिन अभी तक सभी कार्य अधूरे पड़े हैं। चुनाव के दौरान अगर भाजपा का कोई नेता उनके गांव में आता है तो किसान उन नेताओं से सवाल-जवाब जरूर करें।
बैठक में मनदीप चौशाला, मंजीत सिंह, मास्टर राजू, अनिल कुमार, रमेश सौंगल , लखविंद्र सिंह , जस्सा सिंह, महावीर लांबा खेड़ी समेत किसान संगठन के कई सदस्य मौजूद रहे।