बच्चे का हुनर पहचान कर सही दिशा में बढ़ने का दें मौका : अरविंद शर्मा
सोनीपत, 19 नवंबर (हप्र)
कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने जिला युवा महोत्सव में विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए प्रोत्साहित किया कि वे एकजुटता के साथ देश को विकसित व आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि बचपन से ही बच्चे के हुनर की पहचान कर उसे उसी दिशा में आगे बढ़ाया जाए तो वह अधिक निपुणता हासिल करेगा।
दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल (डीसीआरयूएसटी)में मंगलवार शाम को युवा महोत्सव के समापन पर बोलते हुए मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित करने का एक ही उद्देश्य है कि बच्चों को अपने हुनर को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच मिल सके। उन्होंने कहा कि आज सभी युवा यहां से एक ही संकल्प लेकर जाएं कि वे अपने कौशल से देश को विकसित व आत्मनिर्भर बनाने में अपना अहम योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि भारत विश्व का सबसे युवा देश है अगर यह युवा शक्ति एकजुटता के साथ देश को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करें तो वो दिन दूर नहीं है जब भारत दोबारा विश्व गुरू कहलाएगा।
गन्नौर से विधायक देवेंद्र कादियान ने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी युवा अपने जूनून और मजबूत इरादों से अपनी हर मंजिल को छू सकते हैं। इसलिए अपने क्षेत्र में इतनी मेहनत करें कि सफलता खुद आपके पीछे भागकर आए। उन्होंने कहा कि एक सामान्य परिवार को बच्चा भी अपनी मेहनत के बल पर वो मुकाम छू सकता है जहां बहुत कम लोग पहुंचते हैं। उन्होंने युवाओं से कहा कि अपने अंदर के हुनर को पहचाने और उस हुनर को निखारने के लिए दिन-रात कार्य करें।
डीसी डॉ. मनोज कुमार ने कार्यक्रम में भाग ले रहे सभी युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि वे अपनी शैक्षणिक विद्या में श्रेष्ठ बनने के लिए कड़ी मेहनत करें। युवा महोत्सव में 10 विधाओं में 670 प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के अतिरिक्त निदेशक संजीव शर्मा, एडीसी अंकिता चौधरी, जीएम डीआईसी संजीत कौर, डीईओ नवीन गुलिया, जिला युवा अधिकारी नवीन गुलिया, जिला युवा समन्वयक अधिकारी एवं आईटीआई सोनीपत के प्रिंसिपल विक्रम सिंह, खरखौदा आईटीआई के प्रिंसिपल संदीप अहलावत, गोहाना आईटीआई के प्रिंसिपल अजय खोखर आदि भी मौजूद रहे।