मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सफीदों के लिए जो कर सकता हूं हर हाल में करूंगा: रामकुमार गौतम

06:59 AM Nov 24, 2024 IST
सफ़ीदों में शनिवार को विधायक रामकुमार गौतम अपने अभिनंदन समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए। -निस

सफ़ीदों, 23 नवंबर (निस)
भाजपा विधायक रामकुमार गौतम ने शनिवार को अपने अभिनंदन समारोह में उपस्थित जनसमूह का उन्हें विधायक बनाने पर आभार प्रकट किया। महाराजा अग्रसेन धर्मशाला परिसर में आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि वे जो कर सकते हैं, इस हलके के लिए हर हाल में करेंगे। गौतम ने कहा कि उनमें वे बहुत सी आदत नहीं हैं जो दूसरे बहुत विधायकों में हैं। वे हमेशा लोगों का भला करते रहे हैं, जो कहते हैं वह करते भी हैं। गौतम ने कहा कि समाज में उन्होने लोगों की अनेक लड़ाइयां उन्हें इंसाफ दिलाने को लड़ी हैं। इस मौके पर भाजपा विधायक ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के साथ उनके अनुभवों को चुटकलों के जरिये साझा किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने हमारे बच्चों को पढ़ना सीखा दिया क्योंकि बिना पर्ची और बिना खर्चे के मेरिट आधार पर नौकरी मिलने का अच्छा काम शुरू हुआ तो युवा पीढ़ी के लोगों ने पढ़ना शुरू कर दिया और परिणाम यह हुआ कि गरीब से गरीब उन परिवारों के बेटों को भी सरकारी नौकरी मिली जो कांग्रेस की सरकार में कभी सोच भी नहीं सकते थे।
उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी की तारीफ करते हुए कहा कि सैनी का मुख्यमंत्री बनना सबको सबका हक दिलाने को जरूरी था। रामकुमार गौतम ने कहा कि उनकी सोच तो दुष्यंत चौटाला को चौधरी देवीलाल का असली वारिस बनाने की थी, क्योंकि उन्हें लगा था कि दुष्यंत अच्छे व्यक्तित्व का लड़का है, लेकिन उन्होंने कहा कि दुष्यंत की बेवफाई के कारण बात नहीं बनी। भूपेंद्र हुड्डा पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि हुड्डा अच्छे व्यक्ति हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी आज कांग्रेस की न होकर हुड्डा की पार्टी बन गई है, जिसमें कांग्रेसी विचारधारा तो है ही नहीं सारा लोक दल का रिजेक्टेड माल ही है।
इस मौके पर पूर्व विधायक कलीराम पटवारी, विधायक के बेटे पंजाब एवं हरियाणा बार कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष रजत गौतम, भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष अमरपाल राणा, गौशाला आयोग के अध्यक्ष श्रवण गर्ग व जिला भाजपा अध्यक्ष तेजिंदर ढुल ने भी अपने विचार रखे।

Advertisement

Advertisement