विधायक बनने पर विकास की झड़ी लगाऊंगी : आरती राव
मंडी अटेली, 2 अक्तूबर (निस)
भाजपा प्रत्याशी आरती सिंह राव ने अटेली विधानसभा क्षेत्र के गांव गाहड़ा, कोका, सुंदरह, भोजावास, खैराना, भीलवड़ा और अटेली कस्बे में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस चुनाव का महत्व व्यक्तिगत न होकर अटेली विधानसभा क्षेत्र के सभी नागरिकों के उत्थान से जुड़ा हुआ है।
आरती ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान प्राप्त भारी जन समर्थन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अबकी बार अटेली विधानसभा का चुनाव मेरा व्यक्तिगत चुनाव नहीं है, बल्कि हर वर्ग के उत्थान के लिए काम करने का एक अवसर है। उन्होंने आश्वासन दिया कि विधायक बनने पर अटेली विधानसभा क्षेत्र में विकास की झड़ी लगाऊंगी। नए विजन के तहत हर गांव, कस्बे और शहर में विकास कार्य किए जाएंगे। जब आरती सिंह राव गांवों में पहुंचीं तो उनका स्वागत ट्रैक्टरों के काफिले के साथ किया गया। सभा में पहुंचने पर उन्हें फूल माला और पगड़ी पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। आरती ने कहा कि पिछले 25 दिनों से मुझे जो मान-सम्मान दिया जा रहा है, उसे मैं समय आने पर ब्याज समेत चुकाएंगी। इस अवसर पर अटेली के विधायक सीताराम यादव ने कहा कि आरती सिंह राव ने खेल जगत में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है और वह राजनीति में भी अटेली क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगी।