मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नरवाना विधानसभा से महिलाओं की आवाज बनूंगी : विद्या रानी दनौदा

10:55 AM Oct 02, 2024 IST
नरवाना में एक कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करती विद्या रानी दनौदा।-निस

नरवाना, 1 अक्तूबर (निस)
इनेलो-बसपा गठबंधन की प्रत्याशी विद्या रानी दनौदा गांव ढाकल, सिंसर, सिंगवाल, हथो, बेलरखां, हंसडैहर, गढी, पीपलथा, रेवर, खरल, लोन, कर्मगढ, खानपुर, फरैणकलां, दबलैन आदि गांवो में अपने चुनाव प्रचार के लिए पहुंची, जहां उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इनेलो-बसपा गठबंधन की प्रत्याशी विद्या रानी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों ने जो मुझे मान-सम्मान दिया है, उसके लिए मैं आपकी सदा आभारी रहूंगी। आज इतिहास बनाने का समय है, आज तक कोई भी महिला उम्मीदवार यहां से नहीं जीती। मैं मातृशक्ति से अपील करती हूं कि मुझे जिताएं ताकि मैं आपकी आवाज उठा सकूं। 5 अक्तूबर को होने वाले चुनाव में चश्मे का बटन दबाकर मुझे जिताएं। इस मौके पर हलका प्रधान अंग्रेज नैन, इनेलो नेता इन्द्रजीत बैनीवाल, जगदीश मोर, कुलबीर दनौदा, सुशील सरपंच, रतन सिंह, काकू शर्मा, नरेश निक्का, मनीराम बिसला, अनूप सहरावत, संदीप कैरो आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement