सेवक बनकर हमेशा गुड़गांव की सेवा करता रहूंगा : नवीन गोयल
गुरुग्राम, 19 सितंबर (हप्र)
गुड़गांव विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार नवीन गोयल ने बृहस्पतिवार को चुनाव प्रचार की शुरुआत कन्हई गांव से की। उन्होंने गांव के बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर प्रचार के लिए कदम बढ़ाए। उन्होंने कन्हई गांव में 29 सितंबर को होने जा रही जन-आशीर्वाद सभा में लोगों से शामिल होने की अपील की।
नवीन गोयल ने कहा कि यह चुनाव उनका नहीं, बल्कि पूरे गुड़गांव का चुनाव है। उन्होंने कहा कि आने वाली 5 अक्तूबर को कांच के गिलास के चुनाव निशान पर अधिक से अधिक वोट देकर उन्हें कामयाब बनाएं। उन्होंने कहा कि वे गुड़गांव के समुचित विकास का सपना लेकर चले हैं। इस सपने को आप सबके आशीर्वाद से ही पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कन्हई गांव का उन्हें हमेशा साथ और समर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि वे वायदा करते हैं कि
हमेशा गुड़गांव की सेवा में अपना जीवन गुजारेेंगे। उन्होंने कहा कि वे विधायक नहीं सेवक बनकर गुड़गांव की सेवा करेंगे। मां शीतला की धरती का आशीर्वाद लेकर उन्होंने गुड़गांव में चुनाव की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि लोगों की यही इच्छा है कि काम करने वाले व्यक्ति को ही प्रतिनिधि चुना जाए।