For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गले नहीं उतर रही हार, फिर भी लोगों के लिए बुलंद करते रहेंगे आवाज: नीरज शर्मा

11:48 AM Oct 14, 2024 IST
गले नहीं उतर रही हार  फिर भी लोगों के लिए बुलंद करते रहेंगे आवाज  नीरज शर्मा
फरीदाबाद में रविवार को आयोजित समर्थकों की बैठक को संबाेधित करते पूर्व कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 13 अक्तूबर (हप्र)
झाड़सैंतली में हुई हार मेरे गले से नहीं उतर रही, फिर जनता के हक के लिए आवाज बुलंद करते रहेंगे। जिस गांव से मुझे लाखों रुपयों की माला पहनाई गई। जहां कई-कई बार मीटिंग हुई, गांव के एक-एक व्यक्ति ने समर्थन देने का ऐलान किया, उस गांव से आखिर कैसे हार हो सकती है, पोस्टल बैलट में कांग्रेस हर जगह आगे रही, परंतु मशीनों में पीछे। स्ट्रांग रूम में बिजली गुल हुई व सीसीटीवी बंद हुआ। यह कहना है एनआईटी के पूर्व विधायक नीरज शर्मा का।
चुनावी नतीजा अपने अनुकूल न आने पर एनआईटी विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं व टीम पंडित ने अभिषेक गार्डन में बैठक की। जहां आगामी रणनीति तैयार करने के साथ-साथ कई पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया। हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने एक स्वर में कहा कि नीरज शर्मा के संघर्ष व मेहनत की जीत जरूर होगी।
एनआईटी से पूर्व विधायक पं. नीरज शर्मा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चुनावी नतीजे में भले ही आगे न रहा हूं, लेकिन जनता की मदद के लिए हमेशा की तरह तत्पर रहूंगा। जनता ने जो साथ दिया उसका ऋणी रहूंगा।
इस मौके पर पूर्व पार्षद जगन डागर, पूर्व पार्षद ऋषि चौधरी, निवर्तमान पार्षद महेंद्र सरपंच, मुकेश डागर, प्रदीप राणा, इकराम खान, देशराज, महेन्द्र सरपंच, उस्मान चाचा, कामरेड बेचू गिरी बाटा यूनियन, विपिन बिहारी, सुरेश पंडित, विनोद पंडित, भारत भूषण, मास्टर त्रिलोक, आरसी शर्मा, नन्द राम मास्टर, भगवतजी, शमशेर सिंह रावत, सतपाल राणा, हरजिंदर सिंह, विपिन गुप्ता, जेपी गौतम, हरबीर मावई, सुरेंद्र शर्मा, रतन पाल चौहान सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement