मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पसोपेश में हूं , वायनाड छोड़ूं या रायबरेली : राहुल

06:59 AM Jun 13, 2024 IST
केरल के मलप्पुरम में बुधवार को एक बच्ची को दुलारते कांग्रेस सांसद राहुल गांधी। - प्रेट्र

मलप्पुरम/वायनाड, 12 जून (एजेंसी)
वर्ष 2024 के आम चुनाव में दो लोकसभा सीट (वायनाड और रायबरेली) से जीत दर्ज करने वाले राहुल गांधी ने बुधवार को लोगों को यह कयास लगाने के लिए विवश कर दिया कि वह कौन सी सीट बरकरार रखेंगे। हालांकि, कांग्रेस की केरल इकाई के प्रमुख के. सुधाकरन ने संकेत दिया कि राहुल वायनाड सीट छोड़ देंगे।
मलप्पुरम के एडवन्ना में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि वह इस दुविधा में हैं कि उन्हें वायनाड और रायबरेली लोकसभा सीट में से कौन सी सीट छोड़नी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए राहुल ने कहा, भगवान ने प्रधानमंत्री को देश के प्रमुख हवाईअड्डों और बिजली संयंत्रों को अडाणी को सौंपने का निर्देश दिया है िफर ‘अग्निवीर’ योजना लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्यवश, मेरे पास यह सुविधा नहीं है क्योंकि मैं एक इंसान हूं। मेरे भगवान भारत के गरीब लोग हैं।’

Advertisement

Advertisement