For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पति, उसके 2 दाेस्त गिरफ्तार

08:26 AM Jun 22, 2024 IST
पति  उसके 2 दाेस्त गिरफ्तार
Advertisement

टोहाना, 21 जून (निस)
चांदपुरा में पत्नी और जीजा की हत्या के मामले में जाखल पुलिस ने गांव चांदपुरा निवासी मृतक महिला के पति और उसके दो दोस्तों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश किया। तीनों का पुलिस रिमांड लिया है। हत्या में प्रयोग तेजधार हथियार, मृतका के मोबाइल फोन बरामद किए जायेंगे।
एसएचओ जाखल के मुताबिक प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी जसविन्द्र की पत्नी मूर्ति कौर व उसके जीजा जगसीर सिंह में अवैध संबंध हत्या का कारण बने। मूर्ति कौर के पति जसविन्द्र सिंह ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। मृर्ति कौर जगसीर निवासी बबनपुर के साथ पिछले 15 दिनों से गायब थी।
जसविन्द्र ने मूर्ति कौर की घर वापसी के लिए उसे विश्वास में लेकर उन्हें दिल्ली से चांदपुरा बुलाया था। जसविन्द्र ने जाखल रेलवे स्टेशन से अपनी पत्नी व जीजा जगसीर को चांदपुरा जाने के लिए किराए पर टैक्सी लेकर जाखल रेलवे स्टेशन से उन्हें गाड़ी में बैठा लिया। गांव से थोड़ी दूरी पर ही टैक्सी वाले को किराए देकर वापिस भेज दिया और तीनों पैदल चलने लगे। जसविन्द्र के दो दोस्तों ने पीछे से तेजधार हथियारों से हमला करके उन्हें मार दिया। दोनों के शव वहीं फैंककर चले गए। हत्या का खुलासा प्रात: खेत मालिकों द्वारा सरपंच को सूचना देनेे पर लगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×