पत्नी की हत्या का आरोपी पति गुजरात से गिरफ्तार
बीबीएन, 20 जुलाई (निस)
नालागढ़ के रामशहर में पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे पति को गुजरात से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान दिनेश उर्फ धन बहादुर से हुई जिसे पुलिस गुजरात से गिरफ्तार करके रामशहर थाना ले आई है। अब पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल करेगी और हत्या से जुड़े पूरे मामले को लेकर पूछताछ करेगी। आरोपी अपनी पत्नी का कत्ल करने के बाद फरार हो गया था, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी।
जानकारी के अनुसार 10 जुलाई को रामशहर थाना के तहत एक नेपाल मूल की महिला की हत्या की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने गांव होलग के लगदाघाट में स्थित किराये के कमरे में पहुंची जोकि बाहर से ताला लगाकर बंद किया गया था। पुलिस ने जगत राम पुत्र रती राम निवासी गांव होलग डाकघर लगदाघाट तहसील रामशहर जिला सोलन की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। पुलिस ने दी शिकायत में बताया था कि इसने एक रिहायशी कमरा नेपाल मूल के दंपति को किराए पर दे रखा था। किराए पर दिया गया कमरा दो दिन से बंद था जिसे खोलने पर इन्होंने देखा कि अन्दर गंगा देवी निवासी गांव कैलाली डाकघर टीकापुर, थाना शान्तिबाजार बरदिया आंचल गोला गाबी साठ, नेपाल मृत अवस्था में पड़ी थी। जगत राम ने शक जाहिर किया कि गंगा देवी की हत्या इसके पति बहादुर ने ही की है। अब पुलिस मृत महिला के पति से पूछताछ कर रही है। डीएसपी नालागढ़ भीष्म ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि हत्या के आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है जो कि महिला का पति था जिससे हत्या के कारणों को लेकर पूछताछ की जा रही है।